क्रिकेट के लोकप्रिय टूर्नामेंट्स में शामिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों की स्ट्रीमिंग कर रहे JioCinema ने व्युअरशिप का रिकॉर्ड बनाया है। Chennai Super Kings बनाम Royal Challengers के मैच में व्युअर्स की संख्या 2.4 करोड़ को पार कर गई। यह IPL के मौजूदा सीजन में किसी मैच के लिए सबसे अधिक व्युअरशिप है। JioCinema ने इससे पहले 12 अप्रैल को 2.2 करोड़ व्युअर्स का रिकॉर्ड बनाया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने IPL के TV और डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स विभिन्न कंपनियों को दिए गए हैं। JioCinema इस बार IPL के मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग कर रहा है। इससे भी उसके व्युअर्स की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा स्ट्रीमिंग की क्वालिटी में भी सुधार किया गया है। IPL को अल्ट्रा HD रिजॉल्यूशन में स्ट्रीम किया जा रहा है। इसके अलावा कई भाषाओं में कमेंटरी और ग्राफिक्स के साथ ही यूजर्स की ओर से चुने जा सकने वाले कैमरा एंगल भी उपलब्ध हैं। यह टूर्नामेंट लीग चरण में है और इसके आगे बढ़ने के साथ
JioCinema पर व्युअर्स की संख्या भी बढ़ सकती है। कंपनी का दावा है कि लाखों नए व्युअर्स प्रति दिन इसके स्ट्रीमिंग ऐप के जरिए IPL से कनेक्ट हो रहे हैं।
IPL के समाप्त होने के बाद JioCinema सब्सक्रिप्शन लेना शुरू कर सकता है। इसने फिल्मों और वेब सीरीज के बड़े कंटेंट की घोषणा की है। पिछले वर्ष FIFA वर्ल्ड कप की भी इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग हुई थी। हालांकि,
IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल करना इसके लिए एक बड़ी सफलता है क्योंकि देश में अन्य स्पोर्ट्स की तुलना में क्रिकेट को अधिक पसंद किया जाता है। यह स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइसेज जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसे कम प्राइस वाले जियो फीचर फोन पर भी देखा जा सकेगा।
इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम अन्य टीमों के साथ एक बार अपने घरेलू मैदान पर और दूसरी बार बाहर खेलेगी। टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। टूर्नामेंट 31 मार्च से 28 मई तक खेला जाएगा। इसका फाइनल गुजरात के अहमदाबाद में होगा। लीग चरण में टीमें अपने घरेलू मैदानों के साथ ही गुवाहाटी और धर्मशाला जैसे स्थानों पर भी कुछ मैच खेलेंगी, जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान के तौर पर रखे गए हैं। लीग मैच 31 मार्च से 21 मई तक प्रत्येक दिन खेले जाएंगे।