दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नितेश तिवारी की
फिल्म ‘बवाल' (Bawaal) का टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 15 सेकंड का वीडियो बताता है कि बवाल एक लव स्टोरी होगी, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। वरुण ने फिल्म में एक स्कूल टीचर का रोल प्ले किया है, जबकि जान्हवी एक सिंपल लड़की निशा का रोल प्ले कर रही हैं। Bawaal को सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। दर्शक इसे प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम कर पाएंगे।
एक ट्वीट में प्राइम वीडियो ने बताया है कि ‘बवाल' (Bawaal) भारत समेत दुनियाभर में 21 जुलाई को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्की पिक्चर्स के सहयोग से तैयार किया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण ने फिल्म ने अजय का किरदार निभाया है जो लखनऊ में एक स्कूल में टीचर है। छात्र उसे अपना आदर्श मानते हैं और शहर में हर कोई उसकी तारीफ करता है। जान्हवी ने निशा का किरदार निभाया है, जो एक बुद्धिमान, सुंदर, सरल लड़की है और उसकी एकमात्र उम्मीद अपना सच्चा प्यार पाना है।
मेकर्स ने इस फिल्म के बारे में कहा कि प्यार कभी भी आसान नहीं होता है और इसे जंग से गुजरना पड़ता है। दावा है कि फिल्म एक सार्थक मेसेज देती है। इसकी शूटिंग भारत समेत कई इंटरनेशनल लोकेशन पर की गई है। यह नितेश तिवारी की पांचवीं फिल्म है। उनकी पहचान ‘चिल्लर पार्टी', ‘दंगल' और ‘छिछोरे' जैसी फिल्मों से है।
‘मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया, जब समझा तो खोने का वक्त आ चुका था।' जान्हवी कपूर की ये लाइनें टीजर और कहानी की आत्मा हैं, जिससे स्टोरी किस दिशा में जाएगी, यह अंदाजा लगता है। टीजर बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह का गाना सुनाई देता है। टीजर के सबसे आखिर में वो सीन आता है, जो फिल्म के अहम पड़ाव की जानकारी देता है। क्या है वो सीन? इसके लिए टीजर देखना तो बनता है!