बॉलीवुड के किंग खान यानि सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए रेडी हैं। पिछले कुछ दिनों से ये अफवाहें बॉलीवुड के गलियारों में उड़ रहीं थीं कि आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में एक एक्टर के तौर पर डेब्यू कर सकते हैं। अब आर्यन खान ने खुद ही इस बात पर मोहर भी लगा दी है। सुपरस्टार किड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जो इनके डेब्यू के बारे में बड़ा इशारा कर रहा है। आर्यन खान ने अभी तक बॉलीवुड में अभिनेता के तौर पर काम शुरू भी नहीं किया है और वह बॉलीवुड खबरों में छाए रहते हैं। लेकिन अब फैंस जल्द ही उनके बड़े पर्दे पर भी देख पाएंगे, ऐसा कहा जा सकता है।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद उनकी बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर एंट्री की खबर पक्की हो गई है। आर्यन ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाला है, जिसमें उनके प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट दिखाई गई है। हालांकि इस स्क्रिप्ट पर प्रोजेक्ट का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इतना जरूर लिखा हुआ दिख रहा है, 'फॉर आर्यन खान' यानि आर्यन खान के लिए। स्क्रिप्ट पर आर्यन ने हाथ रखा हुआ है। लेकिन उनके हाथ के नीचे के प्रिंटेड शब्द भी पढ़े जा सकते हैं। इस पर लिखा हुआ है- 'प्रॉपर्टी ऑफ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट।' यानि कि इससे ये तो साफ हो गया कि आर्यन खान का ये प्रोजेक्ट उनके ही पिता शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाऊस का प्रोजेक्ट है।
हालांकि, आयर्न ने इसके बारे में भी कुछ संकेत दिया है। उन्होंने लिखा है- 'कान्ट वेट टू से एक्शन' यानि कि वो 'एक्शन' कहने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते हैं। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि वह किसी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें वह असिस्टेंट डायरेक्टर बने हों। फिलहाल तो उनके फैंस उनकी इस पोस्ट से बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस को उम्मीद है कि आर्यन जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। लेकिन इसके बारे में अभी आर्यन और कोई खुलासा भी जल्द ही कर सकते हैं। शाहरुख खान ने भी स्पेशल कमेंट कर आर्यन को उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी है।
यहां पर उनकी मां गौरी खान ने भी कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जताई है। गौरी खान ने लिखा है, कान्ट वेट टू वॉच! यानि कि वो इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हैं। गौरी खान के कमेंट से लगता है कि आर्यन का यह प्रोजेक्ट एक्टर के तौर पर उनको लॉन्च कर सकता है। बहरहाल आर्यन के इस नए प्रोजेक्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। पोस्ट को डाले हुए कुछ ही घंटे बीते हैं और इस पर 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। शाहरुख खान और गौरी की बेटी सुहाना खान भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सुहाना जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।