प्रभास, कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। फिल्म के एडवांस टिकटों की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। अब तक आई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रभास की फिल्म देखने के लिए दर्शकों में उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग टिकट बुक करा रहे हैं। हिंदी भाषा में भी फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिल सकता है, क्योंकि पहले दिन के लिए ही बड़ी संख्या में टिकटों की बुकिंग कराई गई है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने
अनुमान लगाया है कि आदिपुरुष के पहले दिन के शोज के लिए एडवांस टिकटों की बुकिंग 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये (ग्रास) के बीच है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुक किए गए कुल टिकटों की संख्या 50 हजार से 1 लाख के बीच है।
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आदिपुरुष (हिंदी) ने रिलीज डे के लिए अबतक 39 हजार टिकट बेच डाले हैं। टिकटों की ये बिक्री 3 नेशनल चेन्स में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 18 हजार 500 टिकट पीवीआर में, 12 हजार 500 टिकट आईनॉक्स में और 8 हजार टिकट सिनेपोलिस में बेचे गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आदिपुरुष इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है।
आदिपुरुष में लीड रोल निभा रहे प्रभास, भगवान राम की भूमिका में हैं। अभिनेत्री कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता की भूमिका निभाई है। लक्ष्मण के किरदार में हैं सनी सिंह। रावण की भूमिका में अभिनेता सैफ अली खान दिखाई देंगे। आदिपुरुष का टीजर पिछले साल आया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। खासतौर पर सैफ अली खान के रावण के लुक को लेकर। पहले यह फिल्म इस साल की शुरुआत में जनवरी में रिलीज होने वाली थी। लेकिन जरूरी बदलावों की वजह से रिलीज में देरी हुई। लोगों ने VFX पर सवाल उठाए, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म में बदलाव का फैसला किया।