Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने त्योहारों से पहले ग्राहकों के लिए नई सर्विसेज पेश की हैं। इसमें 5 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी, बैटरी पर लंबी गारंटी, 67.5% तक का Assured Buyback और फास्ट-चार्जिंग पैकेज शामिल है।
Photo Credit: Vida
नई सर्विसेज Vida के डीलरशिप नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दोनों पर उपलब्ध होंगी
फेस्टिव सीजन से ठीक पहले Hero MotoCorp के EV ब्रांड Vida ने ग्राहकों के लिए नई वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज पेश की हैं। इसमें एक्सटेंडेड वारंटी, बैटरी पर लंबी गारंटी, फिक्स्ड बायबैक प्रोग्राम और फास्ट-चार्जिंग सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इन स्कीम्स का मकसद EV खरीद को आसान और भरोसेमंद बनाना है, ताकि लोग बैटरी लाइफ, रीसेल वैल्यू और चार्जिंग जैसी टेंशंस से छुटकारा पा सकें।
Vida की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नया पैकेज ग्राहकों को 5 साल / 75,000 किमी तक की एक्सटेंडेड वारंटी देगा, जिसमें 11 से ज्यादा क्रिटिकल पार्ट्स कवर होंगे। बैटरी के लिए भी अलग से गारंटी है - 5 साल / 60,000 किमी, जिसे आगे एक्सटेंड करके रिप्लेसमेंट और डिग्रेडेशन इश्यूज तक सेफ्टी मिलेगी।
ग्राहकों को लंबी अवधि का भरोसा देने के लिए Vida ने एक नया Assured Buyback Program शुरू किया है। इसमें तीन साल बाद भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने पर आपको ओरिजिनल प्राइस का 67.5% तक वैल्यू वापस मिल सकता है। यह ऑप्शन अपग्रेड करने वालों को फाइनेंशियल क्लैरिटी देता है और EV खरीदने के फैसले को आसान बनाता है।
कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए Vida ने ‘Vida Edge' नाम का सब्सक्रिप्शन पैक लॉन्च किया है। इसके साथ ग्राहकों को 3,600 चार्जिंग स्टेशन्स का एक्सेस मिलेगा और 40+ कनेक्टेड फीचर्स भी मिलेंगे, जिनमें लाइव ट्रैकिंग, राइड स्टैट्स और OTA अपडेट शामिल हैं।
इसके अलावा कंपनी 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस भी दे रही है, जिसमें पंक्चर, बैटरी डिस्चार्ज या मैकेनिकल फॉल्ट जैसे केस में ऑल-इंडिया सपोर्ट मिलेगा। जरूरत पड़ने पर ऑन-डिमांड टोइंग और क्विक असिस्टेंस भी दिया जाएगा।
नई सर्विसेज Vida के डीलरशिप नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दोनों पर उपलब्ध होंगी। कंपनी मानती है कि एक्सटेंडेड वारंटी, कनेक्टेड फीचर्स और बायबैक गारंटी के कॉम्बो से भारतीय खरीदारों के लिए EV और भी ज्यादा प्रैक्टिकल और अफोर्डेबल ऑप्शन बन जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी