Ultraviolette ने लॉन्च की Shockwave इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें प्राइस, फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 120 kmph की है। यह 2.9 सेकेंड्स में 0 से 60 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 5 मार्च 2025 17:17 IST
ख़ास बातें
  • इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का स्लिम डिजाइन है
  • यह 2.9 सेकेंड्स में 0 से 60 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है
  • यह दो पेंट ऑप्शन में उपलब्ध है

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का स्लिम डिजाइन है

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल Ultraviolette ने अपनी पहली डुअल-पर्पज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Shockwave को लॉन्च किया है। यह लाइट-वेट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के पहले हजार कस्टमर्स के लिए शुरुआती प्राइस लगभग 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसके साथ ही कंपनी ने Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है। 

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का स्लिम डिजाइन है। इसमें हाई-बिक और वर्टिकल तौर पर स्टैक्ड हेडलैम्प डुअल-प्रोजेक्टर LED लाइट्स के साथ है। Shockwave में आमतौर पर रैली बाइक्स पर दिखने वाली हाई हैंडलबार भी है। इसकी सीट स्लिम टेल सेक्शन के साथ आसानी से मर्ज होती है। इसमें बेहतर ऑफ-रोड हैंडलिंग  के लिए हैंडलबार भी दी गई है। यह दो पेंट ऑप्शन - इलेक्ट्रिक येलो के साथ ब्लैक और व्हाइट के साथ रेड में उपलब्ध है। 

Ultraviolette की Shockwave की सिंगल चार्ज में IDC रेंज लगभग 165 किलोमीटर की है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का आउटपुट 14  hp की पावर का है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 120 kmph की है। यह 2.9 सेकेंड्स में 0 से 60 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है। पिछले वर्ष कंपनी ने  F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को पेश किया था। Mac 2 को F77 के अपग्रेड के रूप में लाया गया था। इसमें ज्यादा पावर और बेहतर रेंज मिलती है। इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। Ultraviolette F77 Mach 2 को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया था। F77 Mach को लाइटिंग ब्लू, एस्टेरॉयड ग्रे, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो, स्टेल्थ ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, प्लाज्मा रेड, सुपरसॉनिक सिल्वर और स्टेलर व्हाइट कलर्स में उपलब्ध कराया गया था। 

इस सेगमेंट में Ultraviolette को हाल ही में लॉन्च की गई Ola Electric की Roadster X और Roadster X+ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स से टक्कर मिल सकती है। Roadster X को तीन वेरिएंट्स - 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, 3.5 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। इसमें ओला इलेक्ट्रिक की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.