सिंगल चार्ज में 461 किमी तक माइलेज वाली भारत की 5 धांसू इलेक्ट्रिक कारें, कीमत 8.49 लाख से शुरू

Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक 19.2kWh और 24kWh शामिल हैं। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज में 250km और 315km तक की रेंज प्रदान कर सकती है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 31 जनवरी 2023 17:08 IST
ख़ास बातें
  • MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 22.98 लाख रुपये है।
  • Tata Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 16.49 रुपये है।
  • Mahindra XUV400 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है।
भारतीय बाजार में अब इलेक्ट्रिक कारों की रेंज बढ़ती जा रही है। यानी कि अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास एक से बढ़कर एक ऑप्शन मौजूद हैं। मात्र 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर करोड़ों रुपये में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की भारत में भरमार है। आज हम आपको मार्केट में सबसे ज्यादा रेंज देने के साथ किफायती और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में Mahindra XUV400, Tata Nexon EV, MG ZS EV, Hyundai Kona Electric और Tata Tiago EV शामिल हैं।
 

भारत की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें:


Mahindra XUV400
Mahindra XUV400 EV में दी गई है फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 150hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह ईवी 34.5kWh और 39.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी तक है। XUV400 34.5kWh बैटरी पैक के साथ 375km की रेंज प्रदान करती है। वहीं 39.4kWh बैटरी पैक के साथ 456km की रेंज प्रदान करती है। कीमत की बात करें तो Mahindra XUV400 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। ग्राहक महज 21 हजार रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। 
 
Tata Nexon EV
Tata Nexon EV Prime में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी और EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी है। Nexon EV की इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS और 245 NM का टार्क जनरेट करती है। जबकि EV Max की इलेक्ट्रिक मोटर 141 HP की पावर और 250 NM  का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में Nexon EV की अधिकतम 312 किमी रेंज प्रदान करती है। वहीं EV Max सिंगल चार्ज में 453 किमी की रेंज प्रदान करती है। कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV Prime की एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये और Tata Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 16.49 रुपये है।
 
MG ZS EV
MG ZS EV में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) मिलती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 176 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस कार में 50.3kWh की हाई वॉल्टेज बैटरी दी गई है। बैटरी चार्जिंग समय की बात की जाए तो बैटरी सिर्फ 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। रेंज की बात करें तो ARAI क्लेम के मुताबिक, यह एक बार चार्ज होकर 461 किमी तक चल सकती है। कीमत की बात की जाए तो MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 22.98 लाख रुपये है।
Advertisement

Hyundai Kona Electric
Hyundai Kona Electric में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 136 PS और टॉर्क 395 Nm है।  इसमें 39.2kWh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिर्फ 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। रेंज की बात करें तो ARAI क्लेम के अनुसार यह एक बार चार्ज होकर 452km चल सकती है। कीमत की बात करें तो Hyundai Kona Electric की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है।
Advertisement

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक 19.2kWh और 24kWh शामिल हैं। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज में 250km और 315km तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 3.3kW और 7.2kW होम चार्जिंग के साथ-साथ डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। कीमत की बात करें तो Tata Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। इस ईवी को महज 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। 
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.