देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर जोर दे रही हैं। हाल ही MG अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet लेकर आने वाली है। एमजी की आगामी इलेक्ट्रिक कार 10-12 लाख रुपये के बजट में होने वाली है। अगर पेट्रोल या डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और कम बजट में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको तीन सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें Tata Tiago EV, Citroen eC3 और आगमी MG Comet शामिल हैं।
MG Comet: पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो MG Comet में 50kW मोटर मिलेगी जो कि 25kWh बैटरी के साथ आएगी। रेंज की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 250km रेंज प्रदान करेगी। MG Comet भारत में 2023 की दूसरी तिमाही में एंट्री कर सकती है। कीमत की बात की जाए तो MG Comet की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये हो सकती है।
Tata Tiago EV: पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Tata Tiago EV दो बैटरी पैक 19.2kWh और 24kWh में आती है। यह सिंगल चार्ज में 250km और 315km तक की रेंज प्रदान कर सकती है। Tata Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है।
Citroen eC3: पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Citroen eC3 में 29.2kWh बैटरी पैक दिया गया है। Citroen के मुताबिक eC3 सिर्फ 6.8 सेकेंड्स में 0-60kmph की दूरी तय कर सकती है। eC3 को 3.3kW AC होम चार्जिंग की मदद से 10.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह एक बार चार्ज होकर 320 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। कीमत की बात की जाए तो Citroen eC3 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपये है। Citroen के सेविंग्स कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई ग्राहक रोजाना 150 KM ड्राइविंग करता है और नई-दिल्ली में औसतन पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है तो 5 साल में Citroen eC3 इस्तेमाल करने पर पेट्रोल कार के मुकाबले में 1,52,0453 रुपये सेविंग कर सकते हैं। यह एक औसत बचत आंकड़ा है जो कि रियल टाइम में ऊपर नीचे हो सकता है।