हाल ही में इसने Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में लगभग 85 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इसका पहला स्थान है। टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV Nexon की मैन्युफैक्चरिंग छह लाख यूनिट्स की हो गई है
पिछले महीने कंपनी की सेल्स लगभग 53,000 यूनिट्स की रही। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 30 प्रतिशत और इससे पिछले महीने की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी है
हाल ही में कंपनी ने Tata Nexon और Nexon EV के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किए, जो दिखने में जबरदस्त हैं और साथ ही कई एडवांस फीचर्स से लैस आते हैं और अब, सेल्स के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर महीने में Tata Nexon देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी।
टाटा मोटर्स ने पहली छमाही में EV की 34,000 यूनिट्स बेची हैं। इस मार्केट में कंपनी के पास 72 प्रतिशत की हिससेदारी है। कंपनी की Tiago, Nexon और Tigor सबसे अधिक बिक्री वाले EV में शामिल हैं
कंपनी की नई Nexon EV बहुत गैजेटाइज्ड और डिजिटाइज्ड है। इस कार में बिल्ट-इन ऐप सपोर्ट के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन, एक मॉडर्न म्यूजिक सिस्टम और टेक से प्रेरित एक्सटीरियर लाइटिंग है