MG ZS EV के Excite बेस वेरिएंट की कीमत बढ़ गई है। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने मार्च में MG ZS EV के Excite और Exclusive वेरिएंट्स को लॉन्च किया था। कंपनी ने Excite को 21.99 लाख रुपये की कीमत में मार्केट में उतारा था। जबकि Exclusive वेरिएंट को 25.88 लाख रुपये की कीमत में पेश किया गया था। Exclusive वेरिएंट के लिए कंपनी ने डिलीवरी कीमत की घोषणा के जल्द बाद ही शुरू कर दी थी। लेकिन एक्साइट वेरिएंट के लिए कंपनी ने जुलाई में डिलीवरी शुरू करने की बात कही थी। उसके बाद इसमें और भी देरी हुई और कंपनी अब इसकी डिलीवरी इस महीने से शुरू करने जा रही है।
MG मोटर्स ने एक्साइट वेरिएंट की कीमत में 59 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। अब इसकी कीमत 22.58 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत भी 61,800 रुपये बढ़ गई है। रशलेन की
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने एक्साइट वेरिएंट में कुछ नई चीजें जोड़ी हैं जैसे 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, हिल डीसेंट कंट्रोल और कनेक्टेड कार फीचर आदि। वहीं, एक्सक्लूसिव वेरिएंट में कंपनी ने नई इंटीरियर थीम को एड किया है।
इससे पहले टॉप स्पेक्स वेरिएंट सिंगल ब्लैक थीम में ही बनाया गया था, लेकिन अब कस्टमर्स के पास इसके डुअल टोन आइकॉनिक आइवरी थीम का ऑप्शन भी होगा। इसके लिए कस्टमर को 10 हजार रुपये की अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी। अपग्रेड के बाद MG ZS EV Exclusive Dark Grey को अब 26,49,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, MG ZS EV Exclusive Dual Tone Iconic Ivory की कीमत 26,59,800 रुपये हो गई है।
MG ZS EV के Excite और Exclusive में 3.92 लाख रुपये का अंतर है। टॉप स्पेक्स वेरिएंट में सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, रियर आर्मरेस्ट, डुअल टोन इंटीरियर थीम और रियर ड्राइव असिस्ट जैसे फीचर आते हैं। ईवी के अंदर किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 50.3kWh की बैटरी है जिसमें 174bhp और 280Nm की आउटपुट है। इसकी रेंज 461 किलोमीटर की है।