जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen ने बुधवार को एक नई बजट इलेक्ट्रिक कार ID. 2all पेश कर दी है। यह उन 10 कारों में से एक है जिन्हें कंपनी 2026 तक लेकर आने वाली है। यहां हम आपको Volkswagen ID. 2all के स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Volkswagen ID. 2all की कीमत
Volkswagen के
मुताबिक, कीमत की बात की जाए तो Volkswagen ID. 2all की कीमत 25,000 यूरो (लगभग 21,95,284 रुपये) तक होगी। उपलब्धता की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार यूरोपीयन मार्केट में 2025 में एंट्री लेगी।
Volkswagen पैसेंजर कार्स के सीईओ थॉमस शेफर ने कहा कि "हम Volkswagen को एक रियल लव ब्रांड बनाने के उद्देश्य के साथ तेजी से बदल रहे हैं। ID. 2all से पता चलता है कि हम ब्रांड को कहां ले जाना चाहते हैं। हम ग्राहक के करीब रहना चाहते हैं और शानदार डिजाइन के कॉम्बिनेशन में टॉप टेक्नोलॉजी प्रदान कर रहे हैं। हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लोगों तक पहुंचाने के लिए तेजी से ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं।"
पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Volkswagen ID. 2all में दी गई मोटर 166 kW/226 PS की पावर जनरेट करती है। रेंज की बात करें तो यह कार एक बार चार्ज होकर 450 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस कार की बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है। यह
इलेक्ट्रिक कार 160 किमी की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं इस कार को 0-100 किमी की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 7 सेकेंड्स का समय लगता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,050mm, चौड़ाई 1,812mm, ऊंचाई 1,530mm, व्हीलबेस 2600mm और स्टोरेज वॉल्युम 490 से 1,330 लीटर है।
इंटीरियर और एक्सटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो ID. 2all में क्लियर डिजाइन है। इसकी खासियत एक हाई-क्वालिटी वाला अपीरियंस है। इसमें क्लासिक वॉल्यूम कंट्रोल और एक अलग एयर कंडीशनिंग ब्लॉक के साथ एक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्सटीरियर की खासियतों में से एक इसका सी पिलर डिजाइन है, जिसे पहले गोल्फ के लिए तैयार किया गया था। ID. 2all पहली वोक्सवैगन कार है, जिसमें यह लुक देखने को मिला है। इस कॉन्सेप्ट कार में व्हील्स पर पावरफुल स्टेंस, फ्रेंडली फेस और शानदार डाइनामिक्स हैं।