Flipkart पर कल Flipkart Freedom Sale शुरू होने वाली है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy Z Flip7 5G में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Flipkart पर कल Flipkart Freedom Sale शुरू होने वाली है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में iPhone 16, Nothing Phone (3) और Samsung Galaxy Z Flip7 5G पर डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान कीमत में कटौती और बैंक ऑफर का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर अतिरिक्त बचत भी हो सकती है। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट सेल में डिस्काउंट पर मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iPhone 16 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 74,900 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि बीते साल 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 4000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 70,900 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर 57,850 रुपये कीमत कम हो सकती है।
Nothing Phone (3) का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 10 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 69,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर 69,500 रुपये कीमत कम हो सकती है।
Samsung Galaxy Z Flip7 5G का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 1,09,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 12,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 97,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर 79,900 रुपये कीमत कम हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन