10,000mAh बैटरी वाला Stuffcool Odin MagSafe Powerbank करीब 230 ग्राम वजनी है और डाइमेंशन 7.0 x 10.8 x 2.0 cm है।
Photo Credit: Stuffcool
Stuffcool Odin MagSafe Powerbank की कीमत 3,799 रुपये है
Stuffcool ने अपना नया Qi2 Certified MagSafe Powerbank - Odin भारत में लॉन्च किया है। यह 10,000mAh पावरबैंक खासतौर पर iPhone, Samsung और Pixel यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो फास्ट चार्जिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं। कंपनी के अनुसार, यह Qi2 15W वायरलेस टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिससे iPhone को पारंपरिक MagSafe चार्जर की तुलना में लगभग 2 गुना तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा Samsung Super-Fast Charging सपोर्ट के साथ यह Galaxy S22, S23, S24 और S25 Ultra जैसे फ्लैगशिप मॉडल को भी हाई स्पीड पर चार्ज करने का दावा करता है।
Stuffcool Odin MagSafe Powerbank की कीमत 3,799 रुपये है। पावरबैंक कंपनी की वेबसाइट stuffcool.com और Amazon India पर उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट Made in India है और BIS सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
10,000mAh बैटरी वाला Sutffcool पावरबैंक करीब 230 ग्राम वजनी है और डाइमेंशन 7.0 x 10.8 x 2.0 cm है। इसमें मैग्नेटिक स्नैप डिजाइन है, जिससे iPhone पर आसानी से अटैच हो जाता है। साथ ही इसमें एक बिल्ट-इन स्टैंड भी है, जो StandBy Mode या हैंड्स-फ्री वीडियो कॉलिंग के लिए काम आता है।
Odin का 35W PD वायर्ड आउटपुट iPhone या Pixel को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज करने का दावा करता है। इसमें बिल्ट-इन टाइप-C केबल है जो 35W आउटपुट और 20W इनपुट सपोर्ट करता है, जिससे यूजर को अलग से वायर कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती। Qi2 वायरलेस चार्जिंग के अलावा यह 5W, 7.5W, 10W और 15W आउटपुट मोड्स सपोर्ट करता है।
Odin पावरबैंक iPhones, Samsung और Pixel डिवाइस के साथ-साथ AirPods Pro जैसे वायरलेस ईयरबड्स को भी चार्ज कर सकता है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले भी है, जिसमें यूजर बैटरी लेवल रियल-टाइम में देख सकता है।
इसमें 10,000mAh की बैटरी दी गई है।
हां, यह Qi2 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है, जो iPhone को 2x तेज चार्ज करता है।
हां, इसमें Samsung Super-Fast Charging और Pixel के लिए 35W PD आउटपुट सपोर्ट है।
इसका वजन 230g है और साइज 7.0 x 10.8 x 2.0 cm है।
हां, इसमें बिल्ट-इन टाइप-C केबल है जो 35W आउटपुट और 20W इनपुट सपोर्ट करती है।
यह Stuffcool की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon India पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन