बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक Ola Electric ने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस महीने S1 Air की टेस्ट राइड और डिलीवरी शुरू करने की पुष्टि की है। इसके लिए बुकिंग मिलनी शुरू हो गई हैं। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 165 किलोमीटर और टॉप स्पीड 85 kmph होने की संभावना है।
ओला इलेक्ट्रिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें S1 Air की टेस्टिंग की जा रही है। इसमें राइडर्स को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर रेस लगाते देखा जा सकता है। S1 Air का प्राइस 84,999 रुपये से लगभग 1,09,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकता है। इसे पांच डुअल टोन कलर्स - Coral Glam, Neo Mint, Porcelain White, Jet Black और Liquid Silver में उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी ने बताया है कि पिछले वर्ष इसके 2.5 kWh वाले वेरिएंट की बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को 3 kWh वेरिएंट पर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपग्रेड किया जाएगा। हाल ही में
Ola Electric ने अपना 500वां एक्सपीरिएंस सेंटर जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में शुरू किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले वर्ष पुणे में अपना पहला एक्सपीरिएंस सेंटर खोला था। कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 1,000 करने का है। ओला इलेक्ट्रिक के D2C सेल्स और सर्विस मॉडल में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी और सर्विसिंग शामिल है। हालांकि, कंपनी को अपनी सेल्स का बड़ा हिस्सा वेबसाइट और ऐप के जरिए मिलता है। ओला इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में 40 प्रतिशत मार्केट शेयर होने का दावा है।
इस वर्ष के अंत तक स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की योजना बना रही है।
कंपनी ने इसके लिए Goldman Sachs और Kotak Bank को इनवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त किया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। ओला इलेक्ट्रिक में जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप और टाइगर ग्लोबल इनवेस्टमेंट जैसे इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी है। कंपनी ने पिछले वर्ष फंड जुटाया था और तब इसकी वैल्यू लगभग पांच अरब डॉलर की लगी थी। कंपनी की शुरुआत ऐप के जरिए कैब सर्विसेज देने वाली Ola के फाउंडर Bhavish Aggarwal ने की थी। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने यह तय नहीं किया है कि वह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए कितनी रकम जुटाएगी और कितने वैल्यूएशन की डिमांड की जाएगी।