Mercedes-Benz ने 39 इंच की हायपरस्क्रीन के साथ लॉन्च की इलेक्ट्रिक SUV GLC EV, जानें रेंज, स्पेसिफिकेशंस

जर्मनी में म्यूनिख मोटर शो में मर्सिडीज-बेंज ने GLC EV को लॉन्च किया है। कंपनी के लिए GLC सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में शामिल है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 8 सितंबर 2025 23:00 IST
ख़ास बातें
  • इसमें कंपनी की EQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है
  • इसे 24 मिनटों में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है
  • GLC EV के केबिन में 39.1 इंच की MBUX Hyperscreen दी गई है

इसे 24 मिनटों में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है

बड़ी लग्जरी कार कंपनियों में शामिल मर्सिडीज-बेंज ने इलेक्ट्रिक SUV GLC EV को लॉन्च किया है। इसमें कंपनी की EQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह BMW की iX3 को टक्कर देगी। इसका डिजाइन कंपनी की अन्य SUVs से अलग है। इसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। 

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जर्मनी में म्यूनिख मोटर शो में मर्सिडीज-बेंज ने GLC EV को लॉन्च किया है। कंपनी के लिए GLC सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में शामिल है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह दो वेरिएंट्स - रियर-व्हील ड्राइव GLC 300+ और ऑल-व्हील ड्राइव GLC 400 4Matic में उपलब्ध होगी। इसके RWD वेरिएंट की सिंगल मोटर 374 hp और ऑल-व्हील ड्राइव की डुअल-मोटर 489 hp की पावर देगी। इन दोनों वेरिएंट्स में 94 kWh की बैटरी 330 kW तक की DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी हाइलाइट इसका अलग डिजाइन है। इसमें बड़ी इल्युमिनिटेड ग्रिल 942 बैकलिट डॉट्स और सेंटर में थ्री-प्वाइंटेड स्टार के साथ है। 

जर्मनी की इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी की GLC EV का आर्किटेक्चर इसे 880 V और 400 V दोनों चार्जर्स के साथ कम्पैटिबल बनाता है। इसे 24 मिनटों में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसे केवल 10 मिनटों तक चार्ज कर लगभग 303 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV का ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट सिंगल चार्ज में 710 किलोमीटर से अधिक की WLTP रेंज की पेशकश करता है। 

GLC EV के केबिन में 39.1 इंच की MBUX Hyperscreen दी गई है। यह मर्सिडीज के किसी व्हीकल में इंस्टॉल की गई सबसे बड़ी स्क्रीन है। इसमें ड्राइवर के डिस्प्ले के साथ पूरा डैशबोर्ड, टचस्क्रीन और पैसेंजर स्क्रीन सिंगल यूनिट में है। इसके साथ ही कंपनी ने स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल के लिए फिजिकल बटंस और नॉब्स को दोबारा पेश किया है। यह आमतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में मिलने वाले टच-सेंसेटिव कंट्रोल्स से अलग है। भारत में मर्सिडीज की G 580 इलेक्ट्रिक SUV को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह कंपनी की लोकप्रिय G Wagon का इलेक्ट्रिक वर्जन है। G 580 EQ का प्राइस लगभग तीन करोड़ रुपये का है। इसमें राउंड हेडलैम्प और क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल हैं। इसके केबिन में डैशबोर्ड पर ट्विन स्क्रीन सेटअप दिया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Huawei MatePad 11.5 (2026) टैबलेट 13 मेगापिक्सल कैमरा, 10100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
  2. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  3. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  4. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  5. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  6. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  7. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  8. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Meta AI सर्वर में सेव रखता है आपकी WhatsApp चैट! इस तरह डिलीट करें अपना पर्सनल डेटा
  10. OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.