इस इलेक्ट्रिक SUV में सिंगल-स्पीड ड्राइव ट्रांसमिशन होगा। इसका मॉडर्न डिजाइन LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, Y शेप वाली LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट में फॉग लैम्प्स के साथ है
इसके लिए जल्द बुकिंग्स शुरू हो सकती हैें
Photo Credit: फाइल इमेज
देश की सबसे बड़ी कार मेकर मारूति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के मार्केट में एंट्री की है। कंपनी ने मंगलवार को e Vitara को पेश किया। इसे नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी ने e Vitara की ARAI रेंज 543 किलोमीटर तक होने का दावा किया है।
पिछले कुछ वर्षों में EVs की बिक्री तेजी से बढ़ी है। हालांकि, इस सेगमेंट में मारूति सुजुकी को अपना मॉडल लाने में देरी हुई है। इस इलेक्ट्रिक SUV को पिछले वर्ष यूरोप में पेश किया गया था। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने इसे Bharat Mobility Show में प्रदर्शित किया गया था। मारूति सुजुकी ने बताया है कि e Vitara को अगले वर्ष जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए जल्द बुकिंग्स शुरू हो सकती हैं। e Vitara को चार डुअल-टोन विकल्पों सहित 10 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया जा सकता है। कंपनी ने इसके प्राइसेज की जानकारी नहीं दी है।
इस इलेक्ट्रिक SUV में 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प होंगे। इसका 49 kWh की बैटरी वाला वेरिएंट 142 bhp की अधिकतम पावर और 189 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जबकि 61 kWh की बैटरी वाला वेरिएंट 172 bhp की पावर और 189 Nm का पीक टॉर्क दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV में सिंगल-स्पीड ड्राइव ट्रांसमिशन होगा। इसका मॉडर्न डिजाइन LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, Y शेप वाली LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट में फॉग लैम्प्स के साथ है। इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन वाला डैशबोर्ड दिया गया है।
e Vitara में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसमें Apple CarPlay और Android Auto के लिए सपोर्ट होगा। इस इलेक्ट्रिक SUV में पैनोरैमिक सनरूफ, ड्राइवर की एडजस्टेबल सीट और वेटिलेटेड फ्रंट सीट मिलेंगी। इसमें सिक्योरिटी के लिए सात एयरबैग्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। e Vitara को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक SUV को Euro NCAP टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 77 प्रतिशत और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 85 प्रतिशत का सेफ्टी स्कोर मिला है। इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में Tata Motors की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।