• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार बनेगी गुजरात में, 35,000 करोड़ के निवेश का भी ऐलान

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार बनेगी गुजरात में, 35,000 करोड़ के निवेश का भी ऐलान

सुजुकी ग्रुप का पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) इस साल के अंत तक सुजुकी मोटर गुजरात से ही पेश किया जाएगा और इसे भारत में बेचने के साथ-साथ जापान और यूरोपीय देशों में भी निर्यात किया जाएगा।

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार बनेगी गुजरात में, 35,000 करोड़ के निवेश का भी ऐलान
ख़ास बातें
  • गुजरात में दूसरा प्लांट लगाने के लिए 35,000 करोड़ का किया जाएगा निवेश
  • वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में तोशीहिरो द्वारा घोषणा की गई
  • केवल गुजरात में सालाना 20 लाख यूनिट्स बनाने का लक्ष्य
विज्ञापन
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का निर्मात गुजरात में करेगी। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी (Toshihiro Suzuki) ने बुधवार को मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा गुजरात में अपने दूसरे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। यह भी बताया गया है कि कंपनी का लक्ष्य 2030-31 तक वार्षिक उत्पादन क्षमता को 40 लाख यूनिट से अधिक तक बढ़ाना है।

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) के 10वें एडिशन में तोशीहिरो द्वारा घोषणा की गई कि Suzuki गुजरात में कंपनी के दूसरे कार प्लांट के निर्माण के लिए भारी निवेश करेगी। एनडीटीवी के अनुसार, उन्होंने कहा‘‘ हम गुजरात में दूसरे कार संयंत्र के निर्माण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जो हर साल 10 लाख यूनिट का उत्पादन करेगा।''

उन्होंने आगे यह भी कहा कि नए प्लांट का परिचालन वित्त वर्ष 2028-29 में शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, अपकमिंग प्लान पर पर्दा बनाए रखते हुए उन्होंने कहा कि इसके स्थान और उत्पादित किए जाने वाले मॉडल के बारे में अधिक जानकारी उचित समय पर शेयर की जाएगी।

तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि इसके साथ ही गुजरात में वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट हो जाएगी। सुजुकी मोटर गुजरात में 10 लाख यूनिट और दूसरे नए प्लांट में 10 लाख यूनिट का निर्माण किया जाएगा। मारुति सुजुकी इंडिया में सुजुकी मोटर की करीब 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि तोशीहिरो का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और निरंतर समर्थन से भारतीय मोटर वाहन बाजार लगातार विस्तार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सुजुकी ग्रुप का पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) इस साल के अंत तक सुजुकी मोटर गुजरात से ही पेश किया जाएगा और इसे भारत में बेचने के साथ-साथ जापान और यूरोपीय देशों में भी निर्यात किया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »