पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस मार्केट में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर Enigma Automobiles ने Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसका दावा है कि यह सिंगल चार्ज में लगभग 200 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से केवल चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
इसका प्राइस 1.05 लाख रुपये से 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी बुकिंग करने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से कस्टमर से संपर्क कर खरीदारी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। Ambier N8 में 1,500 वॉट की मोटर और लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी है, जिसकी कैपेसिटी 63V 60AH की है। यह 200 किलोग्राम तक लोड ले जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसमें सामान रखने के लिए 26 लीटर का स्पेस मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोबाइल फोन पर ENIGMA ON Connect ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Ambier N8 को ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैटे ब्लैक और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की योजना इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वेरिएंट भी लॉन्च करने की है। इसे विशेषतौर पर शहर में यात्रा करने वालों और एग्रेगेटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस बारे में Enigma Automobiles के को-फाउंडर, Anmol Bohre ने बताया, "हम B2B सेगमेंट के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स डिवेलप कर रहे हैं। कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इस वर्ष ऐसा ही एक मॉडल लॉन्च करने की योजना है।"
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के
मार्केट में
ओला इलेक्ट्रिक लगभग 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। देश में टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री में ई-स्कूटर और ई-बाइक की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से कुछ अधिक है। इस वर्ष के इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट 2030 तक बढ़कर एक करोड़ यूनिट्स सालाना का हो सकता है। इससे लगभग पांच करोड़ डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब्स मिलने का अनुमान है। इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया था, "ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ने में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। यह मार्केट 2022 से 2030 के बीच लगभग 49 प्रतिशत के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने का अनुमान है। यह 2030 तक एक करोड़ यूनिट्स तक पहुंच सकता है। पिछले वर्ष यह लगभग 10 लाख यूनिट्स का था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Electric vehicles,
range,
Battery,
Speed,
Market,
Load,
Capacity,
Launch,
charging,
OLA electric,
Booking,
Electric Scooter,
Motor,
Price