Xiaomi ने Type-C केबल के साथ लॉन्च किया 20000mAh का पावर बैंक, जानें कीमत
पोर्टेबल पावर सॉल्यूशंस की डिमांड खूब बढ़ रही है। आसान भाषा में बताएं तो ऐसे गैजेट्स जो आपकी डिवाइसेज को कभी भी चार्ज करने के लिए रेडी रहें। अब शाओमी (Xiaomi) ने यूरोप में 33W पावर बैंक लॉन्च किया है, जिसकी कैपिसिटी 20 हजार एमएएच (Xiaomi 33W Power Bank 20000mAh) है। इसमें यूएसबी-सी केबल भी दी गई है।