Kinetic Green ने भारतीय बाजार में अपनी नई E-Luna Electric Moped लॉन्च कर दी है। कंपनी के अनुसार, ग्राहकों तक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ज्यादा किफायती बनाने के लिए नई मोपेड को भारत में डिजाइन और तैयार किया गया है। यहां हम आपको Kinetic Green E-Luna के फीचर्स से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Kinetic Green E-Luna की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Kinetic Green E-Luna की एक्स शोरूम कीमत 69,990 रुपये है। E-Luna ग्राहकों के लिए Mulberry Blue, Pearl Yellow, Night Star Black, Ocean Blue और Sparkling Green जैसे कलर्स में उपलब्ध है। इस मोपेड की
बुकिंग 500 रुपये में शुरू हो गई है और कुछ ही दिनों में डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। यह मॉडल खरीद के लिए ई-कॉमर्स साइट जैसे कि Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध है। कंपनी इलेक्ट्रिक मोपेड के साथ कई एक्सेसरीज भी प्रदान कर रही है।
Kinetic Green E-Luna के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Kinetic Green E-Luna में 2.2 kW (2.9 bhp) वाली BLDC हब मोटर दी गई है जो कि 50 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान कर सकती है। Kinetic Green का कहना है कि बैटरी, मोटर और कंट्रोलर IP 67 रेटिंग से लैस हैं, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा मिलती है। इस मॉडल में रियल टाइम DTE इंडीकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉम्बी ब्रैकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 3 राइडिंग मोड और साइड स्टैंड सेंसर दिया या है। इस मोपेड में टेलीस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और 16 इंच वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं।
Kinetic Green का दावा है कि इस मोपेड को चलाने के लिए 10 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च आएगा। कुल मिलाकर 2500 रुपये प्रति माह खर्च में इसे चला सकते हैं, जिसमें 2000 रुपये EMI ऑप्शन और 300 रुपये चार्जिंग कॉस्ट शामिल है। E-Luna में 2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। यह मॉडल 1.7 kWh, 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक जैसे तीन ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें अधिकतम रेंज 150 किलोमीटर होगी। कंपनी का कहना है कि बैटरियों को कुशल थर्मल मैनेजमेंट के साथ उच्चतम सेफ्टी स्टैंडर्ड का पालन करती हैं। ई-लुना फास्ट चार्जिंग और स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन के साथ खासतौर पर B2B ऐप्लिकेशन्स के लिए उपलब्ध होगी।