Atul Auto की सब्सिड्री कंपनी Atul Greentech प्राइवेट लिमिटेड ने Auto Expo 2023 में अपने दो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Atul Mobili और Atul Energie को पेश किया है। Atul Mobili एक पैसेंजर वेरिएंट है और Atul Energie एक कार्गो वर्जन है।
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के पैसेंजर और कार्गो वेरिएंट को धीरे-धीरे तरीके से लॉन्च किया जाएगा। शुरुआत में यह पंजाब, गुजरात और एनसीआर में आएंगे। Atul Greentech इन
इलेक्ट्रिक ऑटो का प्रोडक्ट राजकोट और अहमदाबाद में करेगी। Atul Mobili और Atul Energie इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर व्हीकल्स में एक एडवांस टेंप्रेचर कंट्रोल्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम है, जो व्हीकल टेलीमेट्री सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड बैटरी है, जो रियल टाइम मॉनिटरिंग और रिमोट वजुअलाइजेशन की अनुमति प्रदान करती है।
Atul Energie और Atul Mobili की बैटरी और रेंज
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Auto Expo 2023 में पेश किए गए Atul Energie में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो कि 195 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं Atul Mobili में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो कि 110 किमी की रेंज प्रदान करती है।
अतुल ऑटो के डायरेक्टर विजय केडिया ने कहा कि "हमारे नए
इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ हमारा टारगेट टेक्नोलॉजी में लीडर बनना है और इंटेलीजेंट, डाटा ड्राइवन लास्ट मील कनेक्टिविटी प्रदान करना है। मोबिलिटी सेक्टर में सबसे आगे होने के साथ हमारा मिशन रेवोलेशनरी प्रोडक्ट को पेश करना है जो कस्टमर सेंट्रिक एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।”
Atul Greentech की डायरेक्टर दिव्या चंद्रा ने कहा कि “हम भारतीय ऑटो ड्राइवर्स की खास जरूरतों को समझते हैं और बड़े स्तर पर कस्टमर रिस्पॉन्स और एनवायरमेंट से संबधिंत बातों के आधार पर अतुल मोबिली और अतुल एनर्जी को इन-हाउस डिजाइन किया है। भारतीय सड़कों पर थ्री-व्हीलर वाहनों की रेंज और परफॉर्मेंस में सुधार पर ध्यान देने के साथ दोनों वेरिएंट ग्राहकों के लिए किफायती और लागत को कम करने के लिए तैयार किए गए हैं।”