देश में चल रहे Auto Expo 2023 के पहले दिन Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप के अपकमिंग मॉडल से पर्दा उठाया। Tata ने इवेंट में कंपनी की पॉपुलर SUV Harrier का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसके साथ कई अन्य घोषणाएं भी की। Tata ने Harrier EV के साथ Sierra EV और Curvv व Avinya EV कॉन्सेप्ट को भी दिखाया। इसके साथ ही कुछ कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भी शोकेस किया।
Auto Expo 2023 में
Tata Motors के खेमे से कई वाहनों की घोषणाए हुई। प्रदर्शन की शान Tata Harrier EV थी, क्योंकि इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल कंपनी के
इलेक्ट्रिक व्हीकल बेड़े में Tata Nexon EV और Tata Tigor EV हैं। इवेंट में कई इलेक्ट्रिक वाहनों और अपने नए प्लेटफॉर्म को देखाने के साथ, कंपनी ने पांच वर्षों में अपने पोर्टफोलियो में ईवी योगदान को 25% तक बढ़ाने और 2030 तक 50% तक पहुंचाने के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा दिया है।
Harrier EV SUV, Tata Motors की Gen 2 EV और Land Rover D8 से प्राप्त Omega आर्किटेक्चर के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि Harrier EV को Jaguar Land Rover के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। इलेक्ट्रिक SUV में डुअल-मोटर सेटअप, ऑल-व्हील ड्राइव, क्लाउड कनेक्टेड टेलीमैटिक्स और ओवर-द-एयर अपडेट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा, कार निर्माता ने Punch और Altroz के CNG वेरिएंट को भी पेश किया है। खास बात यह है कि बूट स्पेस को पूरी तरह से खत्म करने वाले पारंपरिक 60 लीटर CNG टैंक के बाजाय इस बार टाटा ने अपनी दोनों कारों में 30-लीटर के दो टैंक दिए हैं। इस डुअल-सिलेंडर सेटअप के साथ दोनों कारों में स्टोरेज स्पेस बच जाता है।
Tata Punch CNG Variant at Auto Expo 2023
पंच और अल्ट्रोज दोनों में 86PS पावर जनरेट करने में सक्षम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। सीएनजी पर चलने के दौरान इंजन 73PS की मैक्समम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेंगे। Punch के CNG वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। वहीं, Altroz CNG वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, मूड लाइटिंग और रेन-सेंसिंग वाइपर मिलता है।