भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने अपने 450 ई-स्कूटर लाइनअप पर फेस्टिव डील्स घोषित की है। कंपनी Ather 450X और 450 Apex पर 25,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। कंपनी एक साल के लिए मुफ्त चार्जिंग की पेशकश भी कर रही है, जो एक ई-स्कूटर यूजर के लिए सबसे बड़ी लागत में से एक है। ऑफर फेस्टिव सीजन में जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि यह सीमित समय के लिए हो सकता है। यहां हम आपको इससे जुड़ी सभी डिटेल्स बता रहे हैं।
Ather 450X और 450 Apex पर 25,000 रुपये तक की बचत करने का मौका है। कंपनी ने स्पेशल फेस्टिव ऑफर घोषित किया है, जिसमें इन ई-स्कूटर मॉडल्स पर कुछ एक्स्ट्रा
बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ई-स्कूटर पर कैश डिस्काउंट के साथ-साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, एथर बैटरी वारंटी को आठ साल तक बढ़ा रही है। बैटरी पर लंबे समय के लिए वारंटी इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्राहक की प्रोडक्ट के प्रति विश्वसनीयता को और बढ़ाता है, क्योंकि बैटरी पैक ई-स्कूटर के सबसे महंगे पार्ट्स में से एक होता है।
इसके अलावा,
Ather Energy अपने एथर ग्रिड नेटवर्क के जरिए एक साल के लिए मुफ्त चार्जिंग की पेशकश कर रहा है, जिसमें देश भर में 2,152 फास्ट-चार्जिंग पॉइंट शामिल हैं। इस फ्री सर्विस की वैल्यू 5,000 रुपये है। इतना ही नहीं, खरीदारों को किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैश डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, यदि ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन करते हैं, तो 10,000 रुपये तक का कैशबैक बेनिफिट ले सकते हैं।
Ather 450X, 450 Apex price in India
Ather 450 Apex की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1,94,998 (बेंगलुरु, चार्जर सहित) है। वहीं, Ather 450X के 2.9kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 1,40,599 रुपये और 3.7kWh बैटरी पैक की कीमत 1,54,999 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम, बेंगलुरु और चार्जर शामिल) है।
Ather 450X, 450 Apex specifications
450X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इसे दो बैटरी ऑप्शन में पेश किया जाता है, जिनमें 2.9 kWh और 3.7 kWh पैक शामिल हैं। बड़ा बैटरी पैक फुल चार्ज में 146 किलोमीटर तक की रेंज निकालने का दावा करता है। ई-स्कूटर Google Maps इंटीग्रेशन के साथ आता है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। ई-स्कूटर ऑटोहोल्ड, फॉलसेफ और पार्कअसिस्ट जैसे फीचर्स से लैस आता है। वहीं, Ather 450 Apex में अधिक पावरफुल मोटर लगी है, जो इसे 100 kmph तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह ई-स्कूटर 2.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी फुल चार्ज रेंज 157 किमोलीटर बताई गई है।