लोकप्रिय मीम कॉइन्स में शामिल Shiba Inu का बर्न रेट पिछले एक दिन में लगभग 889 प्रतिशत बढ़ा है। यह पिछले सप्ताह के अंत में इसकी बड़ी मात्रा को बर्न किए जाने के कारण हुआ है। पिछले सप्ताह रविवार से लगभग 65 करोड़ SHIB बर्न किए गए हैं। इससे पहले शनिवार को 83,69,636 कॉइन्स को निष्क्रिय वॉलेट्स में भेजा गया था।
Shibburn ट्रैकर से पता चलता है कि सितंबर में इस मीम कॉइन की बर्निंग कम रही है। पिछले सप्ताह लगभग 27.2 करोड़
SHIB ही बर्न किए गए। SHIB गेम डिवेलपर Travis Johnson ने ट्वीट कर बताया है कि Amazon बर्नर ने लगभग तीन अरब SHIB को हटाया है। Johnson ने पिछले लगभग एक वर्ष में लगभग 2.9 अरब SHIB बर्न किए हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह के अंत में एक ही ट्रांजैक्शन में लगभग 51 करोड़ SHIB बर्न किए थे। वह बर्निंग के लिए Amazon के प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इससे उन्हें कमीशन के साथ इस मीम कॉइन को खरीदने और फिर बर्न करने का मौका मिलता है।
क्रिप्टो सेगमेंट के इंफ्लुएंसर्स में से एक David Gokhshtein ने पिछले सप्ताह कहा था कि LUNC प्रति दिन ट्रेंड हो रहा है और SHIB निरंतर ट्रेंड कर रहा है। Shiba Inu के समर्थक Gokhshtein को शिकायत है कि LUNC भी प्रति दिन ट्रेंड हो रहा है। Gokhshtein का कहना था कि LUNC प्रोजेक्ट में कुछ नहीं है। इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने यूजर्स से उन्हें LUNC के बारे में ट्विटर पर टैग नहीं करने को कहा था। Gokhshtein का मानना है कि यह एक लॉटरी टिकट की तरह है। उन्होंने कहा कि यह म्यूजिकल चेयर की पुरानी गेम की तरह है, जिसमें म्यूजिक रुकने पर प्रत्येक व्यक्ति को बैठने के लिए एक चेयर खोजनी होती है लेकिन चेयर्स की संख्या हमेशा लोगों की संख्या से एक कम होती है।
Shiba Inu की टीम ने इससे जुड़ी
गेम Shiba Eternity को पेश किया है। इसके साथ ही इस टोकन को लेकर Ethereum व्हेल्स की दिलचस्पी बढ़ गई है। WhaleStats के डेटा से पता चलता है कि इसके बड़े होल्डर्स के लिए SHIB सबसे अधिक इस्तेमाल वाले स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल है। Shiba Inu के बारे में कोई नई जानकारी आने पर Ethereum व्हेल्स की ओर से इसकी खरीदारी में तेजी आती है। SHIB को बहुत से रिटेलर्स पेमेंट के विकल्प के तौर पर भी स्वीकार कर रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।