मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में सोमवार को कुछ तेजी थी। इसका प्राइस लगभग 59,615 डॉलर पर था। पिछले 48 घंटों में इसका प्राइस लगभग 1,925 डॉलर बढ़ा है। CoinMarketCap जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन का प्राइस 63,840 डॉलर पर था।
Ether में 1.20 प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस लगभग 2,970 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। तेजी वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Binance Coin, Ripple, Cardano, Polkadot, Chainlink, Near Protocol, Cronos, Stellar, Monero और Polygon शामिल थे। पिछले एक दिन में
क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.14 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.36 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो फर्म Mudrex के CEO, Edul Patel ने Gadgets360 को बताया, "अमेरिका में अप्रैल की जॉब्स रिपोर्ट अनुमान से बेहतर रहने के बाद बिटकॉइन में तेजी आई है। बिटकॉइन नेटवर्क ने अपनी शुरुआत से एक अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शंस को प्रोसेस किया है। इस सप्ताह बिटकॉइन का प्राइस 62,000 डॉलर से 66,000 डॉलर की रेंज में रह सकता है।" क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के वाइस प्रेसिडेंट, Rajagopal Menon ने कहा, "Ether के लिए सेंटीमेंट बुलिश है। इसके प्राइस ने 200-डे एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज को पार किया है। इससे लंबी अवधि में पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत मिल रहा है।"
पिछले महीने के अंत में सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज
Binance के पूर्व CEO, Changpeng Zhao को मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाए जाने पर चार महीने की जेल की सजा दी गई थी। पिछले वर्ष उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को स्वीकार किया था। इस मामले में Binance ने लगभग 4.32 अरब डॉलर की आपराधिक पेनल्टी चुकाने पर सहमति दी थी। इस क्रिप्टो एक्सचेंज ने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग और सैंक्शंस कानूनों का उल्लंघन किया था और एक लाख से ज्यादा संदिग्ध ट्रांजैक्शंस की रिपोर्ट नहीं दी थी। इनमें हमास, अल कायदा और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी गुटों के साथ ट्रांजैक्शंस शामिल थी। इस एक्सचेंज की शुरुआत 2017 में हुई थी। इस मामले में Changpeng को 17.5 करोड़ डॉलर के बॉन्ड पर जमानत दी गई थी। Changpeng ने लगभग पांच करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाने के लिए भी सहमति दी थी। इसका क्रिप्टो मार्केट पर असर पड़ा था। कुछ देशों में इस सेगमेंट के लिए रूल्स बनाए जा रहे है। इससे क्रिप्टो सेगमेंट में स्कैम के मामलों पर लगाम लगाई जा सकेगी।