मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बुधवार को 1.28 प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस लगभग 71,770 डॉलर पर था। CoinMarketCap जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर यह 68,768 डॉलर पर था। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि अमेरिका में GDP की घोषणा से मार्केट में आगामी दिनों में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है।
Ether में 1.42 प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस लगभग 3,861 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। अमेरिका में
Ether के ETF को स्वीकृति मिलने के बाद इसके प्राइस में तेजी आ सकती है। Avalanche, Ripple, Binance Coin, Wrapped Bitcoin, Tron, Near Protocol और Cardano के प्राइस बढ़े हैं। Tether, Solana, Polkadot, Litecoin, Cronos और Polygon में नुकसान था। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 1.70 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.58 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो ऐप CoinDCX की मार्केट्स टीम ने Gadgets360 को बताया, "क्रिप्टो एक्सचेंज Mt. Gox के बड़ी संख्या में बिटकॉइन को ट्रांसफर करने की रिपोर्ट से क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी है। इससे बहुत से ऑल्टकॉइन्स में गिरावट हुई है। बिटकॉइन में शॉर्ट-टर्म में उतार-चढ़ाव हो सकता है। हालांकि, लंबी अवधि में इसके लिए सेंटीमेंट बुलिश है।" क्रिप्टो एक्सचेंज ZebPay के ट्रेड डेस्क ने कहा, "अगले दो महीनों में Ether ETF के लॉन्च से पहले Ether में ट्रेडिंग बढ़ी है। इसका प्राइस जल्द बढ़ने की उम्मीद है।"
इस महीने की शुरुआत में
बिटकॉइन ने ब्लॉक नंबर 8,42,241 पर एक अरब ट्रांजैक्शंस को पूरा किया था। Clark Moody के बिटकॉइन डैशबोर्ड के अनुसार, 7 मई को बिटकॉइन की कुल ट्रांजैक्शंस 1,000,701,505 थी। पहले बिटकॉइन ब्लॉक को 3 जनवरी, 2009 को माइन किया गया था। इसकी 5,603 दिन की मौजूदगी में बिटकॉइन नेटवर्क ने प्रति दिन औसत 1,78,475 ट्रांजैक्शंस को प्रोसेस किया है। इसमें लाइटनिंग नेटवर्क के जरिए प्रोसेस की गई ट्रांजैक्शंस शामिल नहीं हैं। लाइटनिंग नेटवर्क लेयर 2 बिटकॉइन प्रोटोकॉल है जो तेजी से ट्रांजैक्शंस को प्रोसेस करता है। पिछले महीने बिटकॉइन का चौथा हाविंग इवेंट हुआ था। इसके कुछ दिन बाद इसने एक दिन में 9,26,000 की सबसे अधिक ट्रांजैक्शंस दर्ज की थी। बिटकॉइन के क्रिएटर को Satoshi Nakamoto कहा जाता है। Satoshi ने 31 अक्टूबर, 2008 को पहला बिटकॉइन व्हाइटपेपर पब्लिश किया था और तब बिटकॉइन का प्राइस 0.0008 डॉलर का था।