अमेरिका में पहले बिटकॉइन (BTC) से जुड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के लॉन्च के कारण 20 अक्टूबर को बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी अपने अब तक सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गई थी। मगर उसके अगले दिन इसकी कीमत में 5 प्रतिशत की गिरावट आ गई। शुक्रवार को ट्रेड में थोड़ी उम्मीद दिखी। मगर गिरावट का सिलसिला अभी भी जारी है। 23 अक्टूबर की सुबह बिटकॉइन के ट्रेड की शुरुआत 2.32% की गिरावट के साथ हुई। रविवार 24 अक्टूबर को खबर लिखने के समय तक भारत में बिटकॉइन की कीमत 47 लाख रुपये पर थी।
बिटकॉइन में आई गिरावट का असर दूसरे पॉपुलर altcoins पर भी दिखाई दिया। Gadgets 360 के
cryptocurrency price tracker से पता चलता है कि गुरुवार को ईथर में 0.03% की गिरावट आई, हालांकि अन्य क्रिप्टो-एसेट्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
Ether वर्तमान में 3 लाख 15 हजार रुपये (करीब 4,323 डॉलर) पर ट्रेड कर रहा है। 24 अक्टूबर को इसकी ओपनिंग लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ हुई।
Cardano, Ripple, Polkadot, Litecoin और Dogecoin जैसे कॉइन्स में भी गिरावट देखने को मिली। वहीं Tether में 0.33 की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। रविवार को 24 अक्टूबर को टीथर की कीमत 78 रुपये पर थी। बाकी सभी altcoin में से
Chainlink में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
हाल की बिटकॉइन रैली का पहले से ही बाजार पर काफी प्रभाव पड़ा है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पहली बार 2.6-ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,94,45,270 करोड़ रुपये) की वैल्यू पर पहुंचा है। इसके साथ ही भारत में निवेशकों ने भी अपने क्रिप्टो पोर्टफोलियो को बढाया है। भारत में एक्सचेंजों में CoinSwitch Kuber, WazirX, CoinDCX, और BuyUCoin शामिल हैं। सभी ने इस सप्ताह में बुधवार से गुरुवार तक ट्रेड वॉल्यूम में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की।
इस बीच, इथेरियम के को-फाउंडर Vitalik Buterin, डॉज-थीम वाले डॉजकॉइन क्रिप्टोकैट्स को सेल कर रहे हैं। एक रिपोर्ट बताती है कि हाल के दिनों में Buterin ने कथित तौर पर अपने वॉलेट से लगभग 4.3 मिलियन डॉलर (लगभग 32 करोड़ रुपये से अधिक) कीमत के डॉज-थीम वाले मीमकॉइन सेल किए हैं।