मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में सोमवार को क्रिसमस पर गिरावट थी। इसका प्राइस लगभग 0.09 प्रतिशत गिरकर लगभग 42,906 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसका प्राइस वीकेंड पर लगभग 1,306 डॉलर घटा है। क्रिप्टो मार्केट में हॉलिडे सीजन की वजह से कुछ मंदी है।
Ether का प्राइस 0.39 प्रतिशत घटकर 2,264 डॉलर पर था। इसके प्राइस में वीकेंड पर 11 डॉलर की कमी हुई है। इसके अलावा Ripple, Cardano, Litecoin और Stellar में भी गिरावट थी।
क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन वीकेंड पर 1.30 प्रतिशत कम होकर 1.66 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो एक्सचेंज BuyUcoin के CEO, Shivam Thakral ने Gadgets360 को बताया, "इस वर्ष क्रिप्टो मार्केट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन इस वर्ष लगभग 60 प्रतिशत बढ़ा है। इसके पीछे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी और NFT की लोकप्रियता बढ़ना प्रमुख कारण हैं। बिटकॉइन की मार्केट वैल्यू लगभग 155 प्रतिशत बढ़ी है। इससे बिटकॉइन इस वर्ष सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले एसेट क्लास में से शामिल है। अगला वर्ष क्रिप्टो के लिए तेजी का साइकल हो सकता है। क्रिप्टो मार्केट की रफ्तार को बढ़ाने में ETF के लिए स्वीकृति की संभावना का बड़ा योगदान होगा। अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से इंटरेस्ट रेट्स में कटौती से भी इस मार्केट को मदद मिल सकती है।"
बिटकॉइन ETF को स्वीकृति मिलने से इसमें क्रिप्टो एक्सचेंजों के अलावा सामान्य मार्केट एक्सचेंजों के जरिए भी इनवेस्टमेंट किया जा सकेगा। पिछले महीने के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल Binance को अमेरिका में एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। इस वजह से
Binance पर 4.3 अरब डॉलर (लगभग 35,827 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगा था। इसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, Changpeng Zhao ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इससे क्रिप्टो मार्केट को झटका लगा था। पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो से जुड़े स्कैम के मामले बढ़े हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बनाने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि टेक्नोलॉजी के डिवेलपमेंट के साथ रफ्तार बरकरार रखने की जरूरत है। कुछ देशों में इस सेगमेंट के लिए रूल्स बनाए जा रहे हैं। इससे क्रिप्टो मार्केट में ट्रेडिंग की वॉल्यूम बढ़ सकती है।