मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस सोमवार को चार प्रतिशत से अधिक गिरा है। CoinMarketCap जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर यह लगभग 55,160 डॉलर पर था। WazirX जैसे भारतीय एक्सचेंजों पर बिटकॉइन में काफी उतार-चढ़ाव था और इसका प्राइस लगभग लगभग 55,000 डॉलर से 61,740 डॉलर के बीच था। हाल ही में बिटकॉइन ने 73,750 डॉलर का उच्च स्तर छुआ था।
Ether का प्राइस भी लगभग चार प्रतिशत घटा है। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर यह लगभग 2,911 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर 2,879 डॉलर पर था। इसके अलावा Solana, Ripple, Cardano, Polkadot, Chainlink और Polygon में भी गिरावट थी। तेजी वाली
क्रिप्टोकरेंसीज में Tether, USD Coin और Tron शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.63 प्रतिशत घटकर लगभग 2.02 लाख करोड़ डॉलर था।
क्रिप्टो ऐप CoinSwitch के मार्केट डेस्क ने Gadgets360 को बताया, "इस गिरावट का बड़ा कारण अमेरिका और जर्मनी की सरकारों की ओर से जब्त किए गए बिटकॉइन की बिक्री से बना प्रेशर है। पिछले सप्ताह बिटकॉइन 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे गिरा है। एनालिस्ट इसमें गिरावट जारी रहने की चेतावनी दे रहे हैं लेकिन यह खरीदारी का भी मौका है।" Solana में तेजी आ सकती है क्योंकि VanEck ने अमेरिका में Solana के ETF के लिए आवेदन किया है।
पिछले महीने के अंत में बोलिविया ने लगभग एक दशक पहले
बिटकॉइन पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। इसका उद्देश्य देश की इकोनॉमी को संतुलित बनाना और पेमेंट सिस्टम्स का मॉडर्नाइज करना है। लैटिन अमेरिका में बोलिविया क्रिप्टो के पक्ष में कदम उठाने वाला पहला देश बन गया है। हालांकि, इसके सेंट्रल बैंक ने बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसीज को वैध करेंसी का दर्जा नहीं दिया है। बोलिविया के सेंट्रल बैंक ने बैंकों को क्रिप्टो ट्रांजैक्शंस की अनुमति भी दी है। Banco Central de Bolilvia ने बताया था कि वह बिटकॉइन पेमेंट्स सहित क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट्स पर लगाए गए बैन को वापस ले रहा है। इस देश में 2029 तक कर्ज 21 अरब डॉलर से अधिक बढ़ने का अनुमान है। Banco Central de Bolilvia ने बैंकों को स्वीकृति इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स का इस्तेमाल करने और क्रिप्टो पेमेंट्स की सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति देने का फैसला किया है। हालांकि, बोलिविया के सेंट्रल बैंक ने बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसीज को वैध करेंसी के तौर पर स्वीकृति नहीं दी है।