YouTube Shorts क्रिएटर्स की बल्ले बल्ले! आ रहे हैं ये 5 नए एडिटिंग फीचर्स
YouTube Shorts क्रिएटर्स की बल्ले-बल्ले! आ रहे हैं ये 5 नए एडिटिंग फीचर्स
अब Shorts बनाने के लिए अलग से किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। YouTube एक नया इन-ऐप एडिटर लेकर आ रहा है, जिसमें क्रिएटर्स को टाइमलाइन इंटरफेस मिलेगा।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 30 अप्रैल 2025 21:59 IST
Photo Credit: YouTube
ख़ास बातें
अब Shorts बनाने के लिए अलग से किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी
वीडियो को म्यूजिक बीट्स पर परफेक्टली सिंक करना अब मैन्युअल काम नहीं रहेगा
यूजर्स अपनी गैलरी से इमेजेस इम्पोर्ट कर टेम्पलेट-बेस्ड वीडियो बना पाएंगे
विज्ञापन
YouTube Shorts जल्द ही पांच नए फीचर्स रोलआउट करने वाला है जो खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। ये फीचर्स इस साल स्प्रिंग में लॉन्च होंगे और इनका मकसद है शॉर्ट वीडियो एडिटिंग को ज्यादा आसान, क्रिएटिव और प्रोफेशनल बनाना। कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि पहले ही कर दी गई थी। यदि आपने अभी तक इनके बारे में नहीं सुना है, तो हम यहां आपको इन सभी टूल्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
1. नया टाइमलाइन-बेस्ड वीडियो एडिटर
अब Shorts बनाने के लिए अलग से किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। YouTube एक नया इन-ऐप एडिटर लेकर आ रहा है, जिसमें क्रिएटर्स को टाइमलाइन इंटरफेस मिलेगा। इसमें यूज़र्स क्लिप्स को ट्रिम, री-ऑर्डर, डिलीट, म्यूजिक ऐड और टेक्स्ट टाइमिंग कंट्रोल कर सकेंगे। इससे एडिटिंग प्रोसेस ज्यादा फाइन-ट्यून और कंट्रोल में रहेगा।
2. ऑटो बीट-सिंकिंग टूल
वीडियो को म्यूजिक के बीट्स पर परफेक्टली सिंक करना अब मैन्युअल काम नहीं रहेगा। YouTube एक ऑटो बीट-सिंक फीचर लॉन्च कर रहा है जो ऑटोमैटिकली क्लिप्स को गाने के रिदम के साथ मैच कर देगा। इससे शॉर्ट्स पर ट्रेंडिंग म्यूजिक के साथ वीडियो बनाना ज़्यादा एफर्टलेस हो जाएगा।
3. कस्टमाइजेबल टेम्पलेट्स
इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी गैलरी से इमेजेस इम्पोर्ट करके टेम्पलेट-बेस्ड वीडियो बना पाएंगे। यानी अगर कोई ट्रेंड चल रहा है जिसमें किसी खास लेआउट या फॉर्मेट की जरूरत है, तो वो अब YouTube Shorts में ही डायरेक्ट बन सकेगा, बिना एडिटिंग ऐप्स के।
4. AI जनरेटेड स्टिकर्स
AI टेक्नोलॉजी की मदद से अब क्रिएटर्स सिर्फ टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन डालकर स्टिकर्स बना सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर आप “cat with sunglasses” टाइप करते हैं, तो YouTube का AI उस डिस्क्रिप्शन के बेस पर एक कस्टम स्टिकर जनरेट कर देगा, जिसे आप अपने वीडियो में यूज कर सकते हैं।
5. गैलरी से इमेज स्टिकर्स ऐड करने का ऑप्शन
अब यूजर्स को YouTube Shorts में अपनी गैलरी से इमेज उठाकर स्टिकर के रूप में ऐड करने की सुविधा मिलेगी। इससे वीडियो को पर्सनल टच देना और भी आसान हो जाएगा, खासतौर पर जब आप अपने ब्रांड एलिमेंट्स या मेम्स वीडियो में ऐड करना चाहें।
इन सभी फीचर्स का मकसद है YouTube Shorts को TikTok और Instagram Reels जैसे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले ज्यादा पावरफुल बनाना। कंपनी ने कहा है कि ये अपडेट्स जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिए जाएंगे।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी