व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने वाले फ़ीचर की टेस्टिंग इस साल की शुरुआत से चल रही है। लेकिन अब तक इसे इस मैसेजिंग ऐप के स्टेबल वर्ज़न में उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस फ़ीचर की मदद से आप किसी भी चैट के दौरान भेजे हुए मैसेज को वापस ले सकेंगे। और ऐसा करने की सीमा 5 मिनट तक की है। अब एक ताज़ा लीक से पता चला है कि रीकॉल फ़ीचर का आना तय है। संभवतः आईफोन पर यह व्हाट्सऐप वी2.17.30+ के अपडेट के तौर पर आए।
टिप्सटर व्हाट्सऐपबीटाइंफो ने
ट्वीट किया है कि चुनिंदा यूज़र के लिए व्हाट्सऐप के 2.17.30+ वर्ज़न में इस फ़ीचर को एक्टिव कर दिया गया है। हालांकि, WhatsApp आईओएस के लिए 2.17.30 वर्ज़न को रोल आउट कर दिया गया है। लेकिन यह फ़ीचर नहीं मौज़ूद है। WABetaInfo इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि इस फ़ीचर को कब तक रिलीज किया जाएगा। लेकिन इसका 2.17.30 या इसके बाद के वर्ज़न के लिए रोल आउट किया जाना तय है।
इसके अलावा टिप्सटर ने दावा किया है कि स्टेटस फ़ीचर को रिलीज करने के दौरान आईओएस पर कॉन्टेक्ट्स टैब को हटा दिया गया था, उसकी वापसी तय है। व्हाट्सऐपबीटाइंफो का कहना है कि कॉन्टेक्ट सेक्शन को स्टेटस सेक्शन के अंदर जगह मिल सकती है। व्हाट्सऐप पर इस फ़ीचर की भी टेस्टिंग चल रही है। हालांकि, इसे भी रोलआउट किए जाने की आखिरी तारीख के बारे में अभी कुछ नहीं पता है।
इसी टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि नए स्टेटस फ़ीचर को व्हाट्सऐप वेब पर भी जगह मिलेगी। टिप्सटर ने इस फ़ीचर की टेस्टिंग के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। बताया गया है कि ऐप की तरह वेब पर भी यूज़र इन स्टेटस को देख पाएंगे और वहीं से रिप्लाई भी कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप पर एक वक्त पर कई फ़ीचर की टेस्टिंग चलती रहती है और हमें इनके बारे में WABetaInfo से जानकारी मिलती है। इस वजह से हम किसी फ़ीचर को सार्वजनिक रोल आउट किए जाने से पहले इस्तेमाल कर पाते हैं जो अच्छी बात है। हाल ही में नए फ़ीचर ‘Change Number’ की भी जानकारी सामने आई थी। इसकी मदद से यूज़र अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को नंबर बदलने पर नोटिफाई कर पाएंगे। और पुराने चैट का भी नुकसान नहीं होगा व ब्रॉडकास्ट भी संभव होगा। इसके अलावा लाइव लोकेशन साझा करने के फ़ीचर की भी टेस्टिंग चल रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।