यूपीआई आधारित व्हाट्सऐप पेमेंट प्लैटफॉर्म भारत में पहले ही दस्तक दे चुका है। अब इसमें यूज़र सीधे सेंड टू यूपीआई आईडी फीचर का आनंद ले पाएंगे। यानी, अब बिना पर्सनल/ग्रुप चैट में जाए ही यूपीआई आईडी के ज़रिए पेमेंट किया जाना संभव हो गया है। नया फीचर व्हाट्सऐप ऐप - सेटिंग - पेमेंट - सेंड पेमेंट - सेंड टू यूपीआई आईडी (कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऊपरी तरफ) में जाकर अपनाया जा सकता है।
इसमें आप यूपीआईडी डालें, फिर मनमुताबिक फंड ट्रांसफर करें। इससे पहले यूज़र को कनवर्सेशन में जाकर अटैच या प्लस बटन को टैप करना पड़ता था। अब नंबर अटैच ना होने पर यूपीआई आईडी डालकर सीधे पेमेंट किया जा सकेगा। बता दें, यूपीआई आईडी को किसी भी सरकारी, निजी पेमेंट बैंक से हासिल किया जा सकता है। नया फीचर फिलहाल वी2.18. 31 स्टैबल वर्ज़न के तौर पर आईफोन यूज़र के लिए उपलब्ध है।
एंड्रॉयड के लिए यह वर्ज़न व्हाट्सऐप बीटा वी2.18.75 के तौर पर उपलब्ध है। इसके अलावा व्हाट्सऐप में नए नोटिफाई बटन भी दिए गए हैं, जिनसे यूज़र को पेमेंट पूरा होने की जानकारी दी जाएगी। इसके ज़रिए पैसे भेजने वाले को भी नोटिफिकेशन आएगा। नया फीचर एक ट्विटर यूज़र के हवाले से देखा गया है। व्हॉट्सऐप पेमेंट ऐसे वक्त में आया है, जब देश में गूगल तेज़ और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप पहले से मौज़ूद थे।
लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही व्हाट्सऐप पेमेंट पर भरोसेमंद ना होने के आरोप भी सामने आए थे। अब सुधार के साथ दिए गए 'सेंड टू यूपीआई आईडी' बटन देकर व्हाट्सऐप ने इन आरोपों का जवाब दिया है। नया फीचर पेटीएम और अन्य डिजिटल पेमेंट से प्रतियोगिता करते हुए ग्राहकों को कितना प्रभावित करेगा, यह आने वाला वक्त बताएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।