व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में दो नए फ़ीचर के लिए अपडेट जारी कर दिया गया है- डाउनलोड करने के दौरान ही वीडियो स्ट्रीमिंग और एनिमेटेड जिफ़ सपोर्ट। अब ये दोनों फ़ीचर सभी एंड्रॉयड यूज़र के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पहले ये फ़ीचर सिर्फ
बीटा यूज़र के लिए ही उपलब्ध थे।
नया व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप गूगल प्ले पर इन दोनों फ़ीचर के साथ डाउनलोड करने के लिए
उपलब्ध है। इस अपडेट के साथ ही, यूज़र किसी वीडियो के डाउनलोड होने के इंतज़ार के बिना ही प्ले कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि वीडियो प्ले होने के साथ ही यह डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
इससे पहले, व्हाट्सऐप पर साझा किए जाने वीडियो देखने से पहले ऑटोमेटिक या फिर मैनु्अली डाउनलोड किए जाते थे। गौर करने वाली बात है कि नया स्ट्रीम वीडियो फ़ीचर उन यूज़र के लिए काम का फ़ीचर होगा जो व्हाट्सऐप में मैनुअली मीडिया डाउनलोड का इस्तेमाल करते हैं। अगर सेटिंग में आपने ऑटो-डाउनलोड ऑन किया है तो व्हाट्सऐप पर आने वाली वीडियो (आपके द्वारा चुने गए वाई-फाई या सेल्युलर डेटा पर) अपने आप स्टोर हो जाएगी। पहले की तरह ही, अब नए वीडियो स्ट्रीमिंग फ़ीचर से व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूज़र साझा किए गए किसी वीडियो को वाई-फाई या सेल्युलर डेटा का इस्तेमाल कर बफ़र कर पाएंगे। जबकि बैकग्राउंड में डाउनलोड की प्रक्रिया चलती रहेगी। नए अपडेट के साथ ही, व्हाट्सऐप में साझा किए गए किसी वीडियो पर अब डाउनलोड आइकन की जगह प्ले आइकन दिखेगा। वहीं, वीडियो डायलॉग बॉक्स में नीचे की तरफ वीडियो का साइज़ लिखा रहेगा। प्ले बटन को टैप करने पर डेटा स्पीड के मुताबिक वीडियो स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा आम व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूज़र के लिए एनिमेटेड जिफ़ सपोर्ट भी आ गया है। सबसे पहले यह फ़ीचर अगस्त में शुरू हुआ था। इस फ़ीचर के जरिए व्हाट्सऐप बीटा यूज़र
6 सेकेंड के किसी वीडियो को जिफ़ में कनवर्ट कर साझा कर सकते हैं। हाल ही में इस फ़ीचर को
सभी सपोर्ट के साथ जारी किया गया था।व्हाट्सऐप में, अब आम यूज़र भी फाइल बटन अटैच के जरिए जिफ़ भेज सकते हैं। इससे डिवाइस के गैलरी में जाकर यूज़र साझा करने के लिए जिफ़ इमेज देख सकते हैं। भेजने से पहले यूज़र अपनी जरूरत के साइज़ के अनुसार
जिफ़ इमेज को क्रॉप कर सकते हैं। व्हाट्सऐप इन जिफ़ इमेज को व्हाट्सऐप के डायरेक्टरी के 'एनिमेटेड जिफ़' फोल्डर में स्टोर कर देगा।