व्हाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूज़र के लिए चुपचाप एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे इसके यूज़र इंटरफेस में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। इनमें सबसे अहम है नए वीडियो कॉल बटन का आना और अटैचमेंट आइकन की जगह का बदलना। गूगल प्ले के जरिए जारी किए जा रहे लेटेस्ट अपडेट (वी2.17.146) जारी किए जाने पर आप इन बदलावों को देख पाएंगे।
व्हाट्सऐप में आए इन नए बदलावों को
सबसे पहले मार्च में बीटा ऐप (वी2.17.93) में देखा गया था। व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल बटन के लिए अलग आइकन दिया है और इसकी कोशिश वीडियो कॉल को बढ़ावा देने की है। अब किसी चैट में सबसे ऊपर दाहिने कोने पर वॉयस कॉल बटन के साथ नए वीडियो कॉल बटन को देखा जा सकता है। इससे पहले, वीडिो कॉलिंग फ़ीचर वॉयस कॉल बटन के साथ ही था। पहले यूज़र को पॉप मेन्यू से वीडियो कॉल को चुनने के लिए दो बार टैप करने की जरूरत पड़ती थी।
लेटेस्ट वर्ज़न पर व्हाट्सऐप को अपडेट करने पर नए बदलाव देखे जा सकते हैं। सबसे बड़ा बदलाव है अटैचमैंट आइकन का कैमरे के पास, टेक्स्ट बॉक्स में आ जाना। अब किसी डॉक्यूमेंट, लोकेशन, कॉन्टेक्ट या कोई और मीडिया फाइल भेजने के लिए स्क्रीन में ऊपर की ओर नहीं जाना होगा। बल्कि अब आप किसी चैट में कोई भी बटन नीचे दिए आइकन पर क्लिक कर ही साझा कर सकते हैं। अटैचमैंट, कैमरा और वॉयस मैसेज भेजने के आइकन अब एक साथ नीचे की तरफ ही स्क्रीन पर हैं। इसके अलावा अटैचमैंट पर क्लिक करने से ओवरले भी स्क्रीन पर नीचे ही दिख रहा है।
हाल ही में
एक रिपोर्ट में पता चला था कि व्हाट्सऐप पर एक नए 'पिन टू टॉप' फ़ीचर की टेस्टिंग की जाा रही है, जिससे यूज़र अपनी पसंदीदा चैट को सबसे ऊपर रख पाएंगे। यह फ़ीचर एंड्रॉयड बीटा यूज़र (2.17.162 या 2.17.163 वर्ज़न) के लिए जारी किए गए नए अपडेट का हिस्सा है। और जल्द ही इस फ़ीचर के आम यूज़र के लिए भी जारी किए जाने की उम्मीद है।