WhatsApp चैनल को मिल रहे नए फीचर, अब यूजर कर पाएंगे पोल!

WhatsApp चैनल में जल्द ही एक पोलिंग फीचर, वॉयस नोट्स और स्टेटस पर चैनल अपडेट शेयर करने की सुविधा मिलेगी।

WhatsApp चैनल को मिल रहे नए फीचर, अब  यूजर कर पाएंगे पोल!

Photo Credit: WhatsApp

WhatsApp Channel

ख़ास बातें
  • WhatsApp चैनल में जल्द ही एक पोलिंग फीचर मिलेगा।
  • WhatsApp चैनल में जल्द ही एक वॉयस नोट्स फीचर दिया जाएगा।
  • चैनल में जल्द ही स्टेटस पर चैनल अपडेट शेयर करने की सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
WhatsApp चैनल के लिए एक नया टूल मिलने वाला है। वॉट्सऐप चैनल एक ब्रॉडकास्टिंग फीचर है जो कि सेलिब्रिटीज और संस्थानों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोअर्स को अपडेट करने की सुविधा प्रदान करता है। चैनल में जल्द ही एक पोलिंग फीचर, वॉयस नोट्स और स्टेटस पर चैनल अपडेट शेयर करने की सुविधा मिलेगी। Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को अपने वॉ्ट्सऐप चैनल पर अपने फॉलोअर्स को नए पोलिंग फंक्शन को दिखाते हुए नए चैनल फीचर की घोषणा की। वॉट्सऐप ने पिछले साल चैनल्स फीचर लॉन्च किया था, जो वन-वे ब्रॉडकास्टिंग टूल के तौर पर काम करता है। स्पोर्ट्स टीम, संगठनों और सेलिब्रिटीज के अपडेट के साथ चैनल्स वॉट्सऐप के साथ ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहता है।

नया अपडेट चैनल में इंगेजमेंट को बढ़ाएगा, जिससे चैनल एडमिन को मेंबर को पोल भेजने की सुविधा मिलेगी। वॉट्सऐप पर सामान्य और ग्रुप चैट पर पिछले कुछ समय से पोल मौजूद हैं। चैनल एडमिन अब वॉयस नोट्स के तौर पर भी अपडेट भेजने पाएंगे, जिससे यूजर्स को ज्यादा प्रत्यक्ष तरीके से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसके अलावा वॉट्सऐप चैनल अपडेट अब स्टेटस पर भी शेयर किए जा सकते हैं। यह उस चैनल अपडेट को लॉन्ग प्रेस करके किया जा सकता है जिसे यूजर शेयर करना चाहते हैं। इसके लिए पहले 'फॉरवर्ड' का चयन और फिर 'माय स्टेटस' का चयन करना होगा। नए अपडेट में किसी स्पेशल चैनल के लिए एक से ज्यादा एडमिन जोड़ने की सुविधा भी है।

चैनल आमतौर पर वन-वे कम्युनिकेशन टूल के तौर पर काम करते हैं। अब चैनल को लॉन्च के बाद से अपडेट मिले हैं जिनके जरिए कंपनी ज्यादा इंगेजमेंट और इंटरएक्टिविटी लाना चाहती है। वॉट्सऐप चैनल्स ने कथित तौर पर नवंबर 2023 में एक बीटा अपडेट जारी किया, जो चैनल एडमिन को अपने फॉलोअर्स के साथ स्टिकर शेयर करने की सुविधा देता है। उसी महीने प्लेटफॉर्म को पहली बार चैनल में पोल शेयर करने के फीचर पर काम करते हुए भी देखा गया था।

WhatsApp ने बीते साल जून में चैनल फीचर शुरू किया था। लॉन्च के दौरान Meta ने इसे "वॉट्सऐप के अंदर ही लोगों और संस्थानों से जरूरी अपडेट पाने का एक बेहतर निजी, आसान और भरोसेमंद तरीका बताया था।" ब्रॉडकास्टिंग टूल को बाद में सितंबर में भारत समेत 150 देशों में लॉन्च किया गया था, जिसमें डायरेक्ट्री सर्च और रिएक्शन के लिए सपोर्ट शामिल है। मेटा ने ऐप पर रेगुलर अपडेट के लिए चैनल बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम जैसी स्पोर्टस टीम के साथ दिलजीत दोसांझ और कैटरीना कैफ जैसे सेलिब्रिटीज के साथ भी साझेदारी की। WhatsApp पर चैनल काफी कम समय में एक लोकप्रिय फीचर बनकर साबित हुआ है। WhatsApp के अनुसार, ग्लोबल स्तर पर 2 अरब से अधिक लोग मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। दूसरी ओर वॉट्सऐप चैनल ने अपने लॉन्च के पहले 7 हफ्तों के अंदर 500 मिलियन एक्टिव यूजर को पार कर लिया था।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Neo 7 SE के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, मिलेंगे 24GB रैम, 7000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स!
  2. Samsung Galaxy A56 5G में होगी 5000mAh बैटरी! नए सर्टिफिकेशन में खुलासा
  3. क्‍या हमारी दुनिया से पहले भी पृथ्‍वी पर कोई दुनिया थी जो डूब गई? वैज्ञानिकों को मिला सबूत
  4. देश में व्हीकल्स की कुल सेल्स में EV की हिस्सेदारी बढ़कर 7 प्रतिशत से ज्यादा हुई
  5. HMD के ईयरबड्स भी होंगे लॉन्च, लिस्टिंग में डिजाइन का खुलासा!
  6. Consistent ने नया सिक्योरिटी कैमरा 2MP Wi-Fi Smart Dual Light किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Samsung Galaxy S25 मिलेगा Rs 7 हजार सस्ता, आ रहा 128GB वेरिएंट!
  8. Poco F7 Pro, और F7 Ultra भारत में नहीं होंगे लॉन्च! जानें वजह
  9. Sony ने PlayStation लिमिटिड एडिशन फिटनेस ट्रैकर किया लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. एयरटेल ने नए कॉल्स और SMS टैरिफ प्लान में किए बदलाव, जानें नए प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »