WhatsApp के iOS यूजर्स अब डिफॉल्ट तौर पर अपने डिवाइस में Whatsapp को मैसेज और कॉलिंग के लिए सेट कर सकते हैं। ऐप के वर्जन 25.8.74 से अपडेट करने के बाद यह फीचर आपके iOS डिवाइस पर दिखाई देने लगेगा। बता दें कि यूजर्स के पास अब डिफॉल्ट ऐप के रूप में सेट करने के लिए तीन ऑप्शन हो गए हैं जिसमें FaceTime, Phone, और WhatsApp शामिल है।
WhatsApp फीचर ट्रैकर WaBetaInfo ने Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.3.6 में एक नए फीचर को स्पॉट किया है। यह इवेंट फीचर है, जो व्यक्तिगत चैट में भी काम कर रहा है। इससे पहले केवल ग्रुप या कम्युनिटी में इवेंट बनाए जा सकते थे। नए वर्जन में इस फीचर को व्यक्तिगत चैट के लिए भी देखा गया है। रिपोर्ट बताती है कि यहां भी यूजर इवेंट बनाना, इसके लिए डेट या टाइम सेट करना, रिमाइंडर सेट करना आदि काम कर सकेंगे।
WhatsApp फीचर्स को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट के अनुसार, WhatsApp एक मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है, जिसे iOS बीटा ऐप वर्जन 25.2.10.70 पर देखा गया था। मल्टी-अकाउंट फीचर में iOS यूजर्स चुटकी में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकेंगे। यह Instagram के समान हो सकता है, जिसमें एक से अधिक अकाउंट को प्लेटफॉर्म पर एक साथ जोड़ा जा सकता है और इनके बीच एक-एक करके स्विच किया जा सकता है।
एक फीचर ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp यूजर्स के लिए व्यक्तिगत चैट में ईवेंट बनाने की क्षमता डेवलप कर रहा है, जो ग्रुप और कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स में मौजूदा फंक्शन के समान काम करता है। यूजर्स ईवेंट को नाम दे सकते हैं, इवेंट से जुड़ा डिस्क्रिप्शन जोड़ सकते हैं और ईवेंट के लिए एक तय डेट और टाइम निर्धारित कर सकते हैं।
WhatsApp फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने Android के लिए WhatsApp बीटा 2.24.24.12 वर्जन में एक नए फीचर को देखा है। ट्रैकर ने पाया कि व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट के लिए नए थीम वाले आइकन जोड़ने पर काम कर रहा है। इसके आने के बाद कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट के लिए, खासतौर पर बिना प्रोफाइल पिक्चर वाले अकाउंट को अलग कलर से दिखाया जाएगा।
WhatsApp ने एक नए फीचर की आधिकारिक घोषणा की है, जिसके आने के बाद यूजर्स की एक बड़ी समस्या हल हो जाएगी। नया फीचर कॉन्टैक्ट सेव करने से जुड़ा है। वर्तमान में यूजर्स को किसी लिंक्ड डिवाइस पर किसी व्यक्ति से चैट करने के लिए उसके फोन नंबर को प्राइमरी डिवाइस में सेव करना होता था, लेकिन नए फीचर के आने के बाद किसी भी लिंक्ड डिवाइस में कॉन्टैक्ट सेव किया जा सकेगा।
Android के लिए WhatsApp को एक नया फीचर मिल सकता है जो ऐप के अंदर वीडियो कॉल और फोटो को कैप्चर करने को मजेदार बनाने का काम करेंगे। एक फीचर ट्रैकर के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कैमरा इफेक्ट्स को टेस्ट कर रहा है। कहा जा रहा है कि नया फीचर किसी फोटो को कैप्चर करते समय या वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स के फेस पर फिल्टर, बैकग्राउंड और अन्य इफेक्ट जोड़ता है।
इससे पहले यूजर्स WhatsApp में इवेंट बना सकते थे, लेकिन केवल Communities में, जिससे मेंबर्स ऑनलाइन मीटिंग जैसी एक्टिविटी में शामिल हो सकते थे और आयोजित कर सकते थे।
कॉलिंग के अलावा, यूजर कॉन्टैक्ट को डायलर से स्मार्टफोन की एड्रेस बुक में सेव करने में सक्षम हो सकते हैं, या तो नए कॉन्टैक्ट के रूप में या किसी मौजूदा कॉन्टैक्ट के अपडेट के रूप में।
हमने अपने टेस्ट में पाया कि अब स्टेटस अपडेट के रूप में 1 मिनट लंबा वॉयस मैसेज शेयर किया जा सकता है। फीचर अब Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Passkey एक हार्डवेयर-समर्थित ऑथेंटिकेशन सिस्टम है, जिसे Apple, Google और Microsoft जैसी कंपनियों के साथ FIDO एलायंस द्वारा डिजाइन किया गया है, जो पासवर्ड रहित साइन-इन के लिए यूजर्स के डिवाइस पर क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करता है, जो टच आईडी या फेस आईडी से प्रमाणित होता है।