Truecaller for Web को कंपनी ने बुधवार को Android यूजर्स के लिए पेश किया। इसके जरिए अब Android यूजर्स Truecaller के कुछ फीचर्स का इस्तेमाल वेब के जरिए भी कर सकेंगे। यूजर्स अब वेब इंटरफेस पर लॉग इन कर सकते हैं और अज्ञात नंबर को जांच सकते हैं, या SMS या ट्रूकॉलर चैट के जरिए कॉन्टेक्ट को मैसेज भेज सकते हैं। एक बार लोड होने के बाद, वेब इंटरफेस के लिए ट्रूकॉलर उन मैसेज को भी दिखाएगा जो अपने आप कैटेगराइज हैं। यह वर्तमान में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ काम करता है और कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि iPhone सपोर्ट कब आएगा या आएगा भी या नहीं।
जबकि स्वीडिश कंपनी पहले यूजर्स को साइन इन करने के बाद अपनी वेबसाइट पर अज्ञात नंबरों को जांचने की सुविधा देती थी, वेब इंटरफेस के लिए नए घोषित Truecaller को Android ऐप से ब्राउजर में अधिक पीचर्स लाने के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन पर वेब क्लाइंट को ट्रूकॉलर से लिंक करने के बाद, यूजर्स अज्ञात नंबरों को सर्च बार में टाइप या पेस्ट करके जांच सकते हैं, भले ही उनका फोन पास में न हो।
इनकमिंग कॉल के अलर्ट अब कंप्यूटर पर दिखाई देंगे, जो Android फोन पर ट्रूकॉलर से जुड़ा हुआ है। Microsoft के Phone Link ऐप जैसे अन्य सर्विस आपको आने वाले नोटिफिकेशन्स (फोन कॉल सहित) को देखने की अनुमति देते हैं, तब भी जब आपका फोन पास में न हो।
यूजर्स अपने कंप्यूटर पर SMS और Truecaller चैट मैसेज का रिप्लाई देने के लिए अपने पीसी (या लैपटॉप) कीबोर्ड का उपयोग कर सकेंगे, जो तीन कैटेगरी - इनबॉक्स, प्रोमोशन और स्पैम में बटें होंगे। कंपनी के अनुसार, आउटगोइंग मैसेज को वेब इंटरफेस से भी इंपॉर्टेंट के रूप में चिह्नित किया जा सकता है। वेब इंटरफेस यूजर्स को 100 एमबी जितनी बड़ी फाइल्स अटैच करने की भी अनुमति देगा।
वेब के लिए ट्रूकॉलर को एक्सेस करने के लिए, यूजर्स को Android स्मार्टफोन पर Truecaller और Windows या MacOS पर Firefox, Google Chrome या Microsoft Edge पर एक वेब ब्राउजर इंस्टॉल करना होगा। Messages टैब पर नेविगेट करने और थ्री-डॉट मेन्यू > Messaging for Web > Link a device पर टैप करने से यूजर्स को वेब के लिए ट्रूकॉलर में लॉग इन करने के लिए वेबसाइट पर प्रदर्शित क्यूआर कोड का उपयोग करने का ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर सपोर्टेड है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें