भारत में बैन किए गए TikTok और AliExpress को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कई यूजर्स का कहना है कि दोनों प्लेटफॉर्म्स बिना VPN के एक्सेस हो रहे हैं।
Photo Credit: Reuters
2020 में TikTok और AliExpress समेत कई चीनी ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया गया था
हाल ही में भारत में अचानक हलचल मच गई, क्योंकि दो बड़े चीनी ऐप्स - TikTok और AliExpress की वेबसाइट अनब्लॉक हो गई। कुछ दिन पहले तक इन दोनों वेबसाइट पर ब्लॉक एरर दिखाई देता था, लेकिन अब ये दोनों वेबसाइट के कुछ पेज एक्सेस किए जा सकते हैं। TikTok में वीडियो फीड लोड हो रही है लेकिन लॉगिन और अपलोड ऑप्शन अभी एक्टिव नहीं हैं। इसी तरह, AliExpress वेबसाइट तक पहुंच मिल रही है लेकिन खरीदारी और पेमेंट सर्विस अब भी ब्लॉक हैं। इसे लेकर सरकार ने भी अब बयान जारी किया है।
2020 में सुरक्षा चिंताओं के चलते भारत सरकार ने TikTok और AliExpress समेत कई चीनी ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि दोनों प्लेटफॉर्म्स फिर से आंशिक रूप से एक्सेस हो रहे हैं।
TikTok की बात करें तो कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि ऐप का इंटरफेस और वीडियो फीड खुल रही है। हालांकि, लॉगिन फीचर और वीडियो अपलोड जैसी सुविधाएं अभी भी काम नहीं कर रहीं। वेबसाइट पर भी केवल होम पेज लोड हो रहा है, लेकिन अन्य पेज पर 404 या ब्लॉक स्टेटमेंट दिखाई दे रहे हैं। इसका मतलब है कि TikTok पूरी तरह वापसी नहीं कर पाया है, बल्कि सिर्फ पेज और कंटेंट लोडिंग दिख रही है।
दूसरी तरफ, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AliExpress की वेबसाइट भी बिना किसी अतिरिक्त सेटअप के ओपन हो रही है। हालांकि, यहां भी खरीदारी, पेमेंट और ऑर्डर मैनेजमेंट फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं। यानी यह एक्सेस महज ब्राउजिंग तक सीमित है।
यदि आप सोच रहे हैं कि दोनों प्लेटफॉर्म जल्द यूज के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, तो आपको पहले सरकार का बयान पढ़ लेना चाहिए। भारत सरकार के अधीन IT मंत्रालय और ने अपने लेटेस्ट बयान में पुष्टि की है कि भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा (via न्यूजऑनएयर) कि भारत में टिकटॉक को अनब्लॉक करने के आदेश का दावा करने वाला कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है।
कुल मिलाकर, TikTok और AliExpress की “आंशिक वापसी” को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। यह ट्रायल या गलती से खुला रास्ता भी हो सकता है, या फिर किसी बड़े ऐलान की तैयारी। जब तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आता, यूजर्स को इंतजार करना होगा।
नहीं, सरकार की तरफ से TikTok की वापसी पर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। फिलहाल सिर्फ फीड लोड हो रही है।
नहीं, AliExpress वेबसाइट खुल रही है लेकिन प्रोडक्ट खरीदना और पेमेंट करना अभी भी संभव नहीं है।
खबर लिखते समय तक Gadgets 360 दोनों प्लेटफॉर्म्स को VPN के बिना एक्सेस करने में सक्षम था।
फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। जब तक सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन नहीं आता, बैन हटना कंफर्म नहीं माना जा सकता।
यदि सरकार ने अनब्लॉक की अनुमति नहीं दी है, तो यह भी हो सकता है कि आंशिक अनब्लॉकिंग किसी तकनीकी बदलाव या सर्वर शिफ्ट की वजह से हो।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन