ऐसा लगता है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्नैपचैट फिलहाल एक प्रतिद्वंदी ही नज़र आता है। स्नैपचैट का सीधा प्रतिद्वंदी इंस्टाग्राम पहले ही इंस्टाग्राम के 'स्टोरी' जैसा फ़ीचर पेश कर चुका है। और अब ट्विटर भी मीडिया शेयरिंग करने के लिए बने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रभावित है। ट्विटर ने अपने ऐप में नया क्यूआर कोड सपोर्ट जारी कर दिया है। ट्विटर ने किसी दूसरे यूज़र के अकाउंट को फॉलो करने को आसान बनाने के लिए ऐप में क्यूआर कोड
सपोर्ट दिया है।
ट्विटर के एंड्रॉयड व आईओएस दोनों ऐप में क्यूआर कोड के लिए सपोर्ट दिया गया है। एंड्रॉयड पर, आप किसी दूसरे यूज़र का अकाउंट सर्च करने के लिए ऐप में बांयीं तरफ स्लाइड कर क्यूआर कोड एक्सेस करते हैं। क्यूआर कोड विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको फोन के कैमरा से कोड को स्कैन करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा आप 'माय क्यूआर कोड' पर सर्च कर अपना क्यूआर कोड भी जान सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दांयीं तरफ दिए गए विकल्प को इस्तेमाल कर इसे साझा कर सकते हैँ।
आईओएस पर यूज़र को अपनी प्रोफाइस मे जाकर सेटिंग आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मेन्यू से क्यूआर कोड विकल्प चुनें। एंड्रॉयड से अलग, आईओएस पर यूज़र को पहले उनका अपना क्यूआर कोड दिखेगा जिसे वे स्क्रीन पर सबसे ऊपर दांयीं तरफ दिये विकल्प पर क्लिक कर साझा कर सकते हैँ। यूज़र को फोन के कैमरा को इस्तेमाल करने के लिए क्यूआर स्कैनर विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद दूसरे लोगों को फोलो करने के लिए उनके अकाउंट को स्कैन करना होगा।
दोनों ही प्लेटफॉर्म के ट्विटर यूज़र अपने कैमरे से ली गई तस्वीरों को भी क्यूआर को़ड से स्कैन कर सकते हैं।
हालांकि, स्नैपचैट पर क्यूआर कोड सपोर्ट की जरूरत महसूस होती है क्योंकि स्नैपचैट पर लोगों को खोजना आसान नहीं है। लेकिन ट्विटर पर पहले से ही सर्च टूल उपलब्ध है जो बेहद अच्छे से काम करता है। अब देखना होगा कि यूज़र को यह फ़ीचर काम का लगता है या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।