Google Pixel 10 सीरीज़ दुनिया के पहले स्मार्टफोन बन सकते हैं जिनमें WhatsApp कॉलिंग सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए होगी। ये फीचर उन जगहों पर भी काम आएगा जहां मोबाइल नेटवर्क मौजूद नहीं होता।
नई सैटेलाइट WhatsApp कॉलिंग सर्विस 28 अगस्त 2025 से रोल आउट होनी है
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक बिल्कुल नया टेक सामने आया है। अब तक आपने सैटेलाइट फीचर्स को सिर्फ SOS मैसेजिंग या लोकेशन शेयरिंग के लिए इस्तेमाल होते देखा होगा, लेकिन अब कहानी बदलने वाली है। Google Pixel 10 सीरीज दुनिया के पहले स्मार्टफोन्स होंगे जिनमें WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉलिंग सीधे सैटेलाइट नेटवर्क से करने की सुविधा मिलेगी। यह सर्विस 28 अगस्त 2025 से रोल आउट होनी है, यानी Pixel 10 लॉन्च के साथ ही इसका फायदा मिलने लगेगा।
WhatsApp कॉलिंग का ये नया तरीका खासतौर पर उन जगहों पर काम आएगा जहां मोबाइल नेटवर्क की पहुंच नहीं होती। उदाहरण के लिए रिमोट लोकेशंस, ट्रैवल के दौरान डेड जोन या फिर किसी ऐसी स्थिति में जहां रेगुलर नेटवर्क बंद हो। ऐसे समय में Pixel 10 की मदद से WhatsApp कॉल सैटेलाइट लिंक के जरिए कनेक्ट हो सकेगी। अब तक मार्केट में किसी भी फोन में ये फीचर ऑफर नहीं किया गया है, इसलिए इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।
#Pixel10 has you covered on and off the grid 📍 Pixel devices will be the first to offer voice and video calls on @WhatsApp over a satellite network starting 8/28¹ 🌍 pic.twitter.com/6yDSDMskkK
— Made by Google (@madebygoogle) August 22, 2025
Google ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है कि यह फीचर 28 अगस्त से रोलआउट होगा। हालांकि रीजन की डिटेल्स जारी नहीं की गई है, तो ऐसे में यह कंफर्म नहीं हुआ है कि फीचर पहले किसी खास मार्केट में आएगा या एक साथ ग्लोबली रिलीज होगा। यदि यह ग्लोबल रिलीज होता है, तो निश्चित रूप से भारत में भी Pixel 10 सीरीज ग्राहकों को ये फायदा मिलेगा।
एक और चीज जिस पर क्लियरिटी नहीं है, वो ये कि क्या सैटेलाइट कॉलिंग फीचर Pixel 10 सीरीज तक ही सीमित रहेगा या आने वाले समय में पुराने Pixel मॉडल्स तक भी पहुंच पाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
जहां तक लागत और लिमिटेशन का सवाल है, वहां भी चीजें अभी ओपन नहीं हुई हैं। ये साफ नहीं है कि WhatsApp सैटेलाइट कॉल्स के लिए यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज देना होगा या ये नॉर्मल डेटा पैक में शामिल रहेगा। साथ ही ये भी क्लियर नहीं है कि वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी या ग्रुप कॉलिंग जैसी फीचर्स सैटेलाइट मोड में वैसी ही परफॉर्म करेंगी जैसे रेगुलर नेटवर्क पर होती हैं।
Pixel 10 सीरीज अगस्त 2025 के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है।
28 अगस्त 2025 से इसका रोलआउट शुरू होगा।
फिलहाल ये Pixel 10 सीरीज तक ही लिमिटेड बताया जा रहा है।
अभी तक कंपनी ने भारत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
कंपनी ने फिलहाल चार्जेस या डेटा पैक इंटीग्रेशन पर कुछ नहीं बताया।
रिपोर्ट्स के अनुसार हां, लेकिन इसकी क्वालिटी और लिमिटेशन पर अभी क्लियरिटी नहीं है।
फिलहाल कोई घोषणा नहीं है, लेकिन Pixel 10 के बाद ट्रेंड तेजी से फैल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन