• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Pixel 10 सीरीज में बिना नेटवर्क और डेटा के भी होगी कॉलिंग! 28 अगस्त से मिल रहा नया फीचर

Pixel 10 सीरीज में बिना नेटवर्क और डेटा के भी होगी कॉलिंग! 28 अगस्त से मिल रहा नया फीचर

Google Pixel 10 सीरीज़ दुनिया के पहले स्मार्टफोन बन सकते हैं जिनमें WhatsApp कॉलिंग सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए होगी। ये फीचर उन जगहों पर भी काम आएगा जहां मोबाइल नेटवर्क मौजूद नहीं होता।

Pixel 10 सीरीज में बिना नेटवर्क और डेटा के भी होगी कॉलिंग! 28 अगस्त से मिल रहा नया फीचर

नई सैटेलाइट WhatsApp कॉलिंग सर्विस 28 अगस्त 2025 से रोल आउट होनी है

ख़ास बातें
  • Pixel 10 सीरीज़ में पहली बार WhatsApp कॉलिंग सैटेलाइट से संभव
  • 28 अगस्त 2025 से फीचर का रोलआउट शुरू
  • भारत समेत सपोर्टेड देशों की लिस्ट अभी कंफर्म नहीं
विज्ञापन

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक बिल्कुल नया टेक सामने आया है। अब तक आपने सैटेलाइट फीचर्स को सिर्फ SOS मैसेजिंग या लोकेशन शेयरिंग के लिए इस्तेमाल होते देखा होगा, लेकिन अब कहानी बदलने वाली है। Google Pixel 10 सीरीज दुनिया के पहले स्मार्टफोन्स होंगे जिनमें WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉलिंग सीधे सैटेलाइट नेटवर्क से करने की सुविधा मिलेगी। यह सर्विस 28 अगस्त 2025 से रोल आउट होनी है, यानी Pixel 10 लॉन्च के साथ ही इसका फायदा मिलने लगेगा।

WhatsApp कॉलिंग का ये नया तरीका खासतौर पर उन जगहों पर काम आएगा जहां मोबाइल नेटवर्क की पहुंच नहीं होती। उदाहरण के लिए रिमोट लोकेशंस, ट्रैवल के दौरान डेड जोन या फिर किसी ऐसी स्थिति में जहां रेगुलर नेटवर्क बंद हो। ऐसे समय में Pixel 10 की मदद से WhatsApp कॉल सैटेलाइट लिंक के जरिए कनेक्ट हो सकेगी। अब तक मार्केट में किसी भी फोन में ये फीचर ऑफर नहीं किया गया है, इसलिए इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Google ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है कि यह फीचर 28 अगस्त से रोलआउट होगा। हालांकि रीजन की डिटेल्स जारी नहीं की गई है, तो ऐसे में यह कंफर्म नहीं हुआ है कि फीचर पहले किसी खास मार्केट में आएगा या एक साथ ग्लोबली रिलीज होगा। यदि यह ग्लोबल रिलीज होता है, तो निश्चित रूप से भारत में भी Pixel 10 सीरीज ग्राहकों को ये फायदा मिलेगा।

एक और चीज जिस पर क्लियरिटी नहीं है, वो ये कि क्या सैटेलाइट कॉलिंग फीचर Pixel 10 सीरीज तक ही सीमित रहेगा या आने वाले समय में पुराने Pixel मॉडल्स तक भी पहुंच पाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

जहां तक लागत और लिमिटेशन का सवाल है, वहां भी चीजें अभी ओपन नहीं हुई हैं। ये साफ नहीं है कि WhatsApp सैटेलाइट कॉल्स के लिए यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज देना होगा या ये नॉर्मल डेटा पैक में शामिल रहेगा। साथ ही ये भी क्लियर नहीं है कि वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी या ग्रुप कॉलिंग जैसी फीचर्स सैटेलाइट मोड में वैसी ही परफॉर्म करेंगी जैसे रेगुलर नेटवर्क पर होती हैं।

Google Pixel 10 कब लॉन्च होगा?

Pixel 10 सीरीज अगस्त 2025 के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

WhatsApp सैटेलाइट कॉलिंग कब से शुरू होगी?

28 अगस्त 2025 से इसका रोलआउट शुरू होगा।

क्या ये फीचर सिर्फ Pixel 10 पर ही मिलेगा?

फिलहाल ये Pixel 10 सीरीज तक ही लिमिटेड बताया जा रहा है।

क्या भारत में ये फीचर उपलब्ध होगा?

अभी तक कंपनी ने भारत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

क्या सैटेलाइट कॉलिंग पर अतिरिक्त चार्ज लगेगा?

कंपनी ने फिलहाल चार्जेस या डेटा पैक इंटीग्रेशन पर कुछ नहीं बताया।

क्या ग्रुप कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग भी सैटेलाइट से काम करेगी?

रिपोर्ट्स के अनुसार हां, लेकिन इसकी क्वालिटी और लिमिटेशन पर अभी क्लियरिटी नहीं है।

अन्य फोन ब्रांड्स में ये फीचर कब आएगा?

फिलहाल कोई घोषणा नहीं है, लेकिन Pixel 10 के बाद ट्रेंड तेजी से फैल सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. गगनयान मिशन जल्द होगा टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार, ISRO ने दी जानकारी
  2. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
  3. Amazfit लाई नई स्मार्टवॉच, AMOLED स्क्रीन, सिंगल चार्ज में 17 दिन चलती है बैटरी, जानें कीमत
  4. AI के लिए रिलायंस और Facebook ने हाथ मिलाया, 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनवेस्टमेंट
  5. Huawei Mate 70 Air अक्टूबर अंत में होगा लॉन्च! iPhone Air को देगा टक्कर
  6. नए घर में शिफ्ट होने पर ऐसे करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
  7. Nothing Phone (3a) लॉन्च डेट, प्राइस लीक, अगले महीने देगा दस्तक! जानें सबकुछ
  8. 84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, Amazon Prime, JioHotstar, फ्री 50GB स्टोरेज वाला धांसू Jio प्लान!
  9. iPhone 16 पर 16 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट! Amazon पर तगड़ा ऑफर
  10. ISRO का Gaganyaan मिशन 90% पूरा हुआ, जानें स्पेस में कब जाएंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »