ताइवान की सबसे बड़ी चिप डिज़ाइनर कंपनी मीडियाटेक ने भारत के वन97 कंपनी में 60 मिलियन डॉलर (करीब 402 करोड़ रुपये) निवेश किए हैं। यह जानकारी वन97 ने दी है। इस पेमेंट सर्विस और ई-कॉमर्स कंपनी की कीमत 5 बिलियन डॉलर (करीब 33,517 करोड़ रुपये) लगाई गई है।
ज्ञात हो कि वन97 मार्केट में पेटीएम के नाम से बिजनेस करती है। अपने पेमेंट और ई-कॉमर्स बिजनेस के साथ पेमेंट बैंक सेवा की शुरुआत करने के लिए कंपनी ने 300 मिलियन डॉलर (करीब 2,011 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बनाई है।
कंपनी इसके लिए कई नई कंपनियों के साथ पुराने निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है। कंपनी की एक प्रवक्ता ने बताया कि वह बाकी राशि आने वाले महीनों में जुटाने में सफल रहेगी।
चीन का अलीबाबा ग्रुप, वन97 का सबसे बड़ा निवेशक है। इस कंपनी ने पिछले साल एंट फाइनेंसियल सर्विसेज के जरिए वन97 में निवेश किया था। याद रहे कि वन97 का गठन विजय शेखर शर्मा द्वारा किया गया था।
गौर करने वाली बात है कि मीडियाटेक ने पेटीएम की प्रतिद्वंद्वी कंपनी मोबिक्विक में भी निवेश किया है।
ज्ञात हो कि वन97 ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।