Noise ने भारत में NoiseFit Pro 6R स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले, GPS और कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं।
Photo Credit: Noise
NoiseFit Pro 6R की कीमत भारत में स्ट्रैप ऑप्शन के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है
Noise ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टवॉच NoiseFit Pro 6R लॉन्च किया। यह कंपनी की NoiseFit Pro सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है, जिसे प्रीमियम डिजाइन और एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ पेश किया गया है। NoiseFit Pro 6R में 1.46-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक बताई गई है। इसके साथ 42mm का राउंड डायल मिलता है और वॉच में राइट साइड पर क्राउन और नेविगेशन बटन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टवॉच iOS और Android दोनों डिवाइसेज के साथ काम करती है।
NoiseFit Pro 6R की कीमत भारत में स्ट्रैप ऑप्शन के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि मेटल स्ट्रैप वर्जन 7,999 रुपये में उपलब्ध है। यह स्मार्टवॉच Amazon, Flipkart और Noise India की ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदी जा सकती है। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो लेदर स्ट्रैप मॉडल ब्राउन और ब्लैक शेड में आता है। मेटल स्ट्रैप वेरिएंट टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक कलर में उपलब्ध है, वहीं सिलिकॉन स्ट्रैप ऑप्शन ब्लैक और स्टारलाइट गोल्ड रंग में पेश किया गया है।
डिजाइन और ड्यूरैबिलिटी के मामले में NoiseFit Pro 6R को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहती है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच 100 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें इन-बिल्ट GPS दिया गया है, जो Strava इंटीग्रेशन के साथ आता है। बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि NoiseFit Pro 6R रेगुलर यूज पर करीब सात दिन तक चल सकती है, जबकि स्टैंडबाय मोड में यह 30 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।
इसे जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब दो घंटे का समय लगता है। इसके साथ Noise AI Pro का सपोर्ट भी मिलता है, जो हेल्थ इनसाइट्स, डिवाइस कंट्रोल और AI वॉच फेस जेनरेशन जैसे फीचर्स ऑफर करता है। फीचर्स की बात करें तो NoiseFit Pro 6R में कई हेल्थ ट्रैकिंग ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग शामिल है।
इसके अलावा यह यूजर की नींद की क्वालिटी के आधार पर स्लीप स्कोर भी देता है। कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टवॉच अलग-अलग हेल्थ मेट्रिक्स को ट्रैक कर बॉडी रिकवरी और फिजिकल एक्टिविटी के लिए रेडीनेस स्कोर भी जनरेट करती है। इसमें मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
NoiseFit Pro 6R की कीमत लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप के लिए 6,999 रुपये से शुरू होती है। मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है।
यह स्मार्टवॉच Amazon, Flipkart और Noise India की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लीप स्कोर, रेडीनेस स्कोर और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग शामिल है।
हां, NoiseFit Pro 6R में इन-बिल्ट GPS दिया गया है, जो Strava इंटीग्रेशन को सपोर्ट करता है।
कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टवॉच रेगुलर यूज पर करीब 7 दिन और स्टैंडबाय में 30 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच LIVE, आज ऐसे देखें फ्री!
Ola ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट, EV नहीं! घर में यूज होता है, Rs 999 में बुकिंग शुरू