Meta Platforms ने 2026 की शुरुआत Reality Labs डिविजन में 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी के साथ की है।
Photo Credit: Reuters
Reality Labs में छंटनी के बाद Meta का फोकस वियरेबल्स और AI पर
Meta ने 2026 की शुरुआत एक बड़े स्ट्रैटेजिक बदलाव के साथ की है। कंपनी ने बुधवार, 14 जनवरी को अपने Reality Labs डिविजन में 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया। यह कटौती डिविजन की कुल वर्कफोर्स का करीब 10 प्रतिशत बताई जा रही है। इस फैसले को Meta के “metaverse-first” विजन से धीरे-धीरे पीछे हटने और नए फोकस एरिया पर निवेश बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है।
कंपनी के मुताबिक, यह छंटनी लागत को कंट्रोल करने और संसाधनों को नए सेगमेंट में शिफ्ट करने की प्लानिंग का हिस्सा है। Meta के एक स्पोक्सपर्सन ने ब्लूमबर्ग से कहा कि इन कटौतियों से होने वाली बचत को 2026 में वियरेबल्स बिजनेस की ग्रोथ में दोबारा निवेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि पिछले महीने ही कंपनी मेटावर्स से कुछ निवेश हटाकर वियरेबल्स की ओर शिफ्ट करने की बात कह चुकी थी।
Reality Labs डिविजन की शुरुआत अक्टूबर 2021 में हुई थी, जब Facebook ने खुद को रीब्रांड कर Meta नाम अपनाया था। उस वक्त मेटावर्स को कंपनी का फ्यूचर विजन बताया गया था और कोविड महामारी के दौरान इस कॉन्सेप्ट को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक Reality Labs तब से अब तक 70 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान झेल चुका है, जिसके बाद कंपनी पर इस बिजनेस को लेकर दबाव लगातार बढ़ता गया।
ताजा छंटनी को Meta के निवेश फोकस में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। कंपनी अब वर्चुअल रियलिटी की बजाय AI-पावर्ड वियरेबल्स और मोबाइल इंटीग्रेशन पर ज्यादा ध्यान दे रही है। एक इंटरनल मेमो (via CNBC TV18) में Meta के CTO एंड्रयू बोसवर्थ ने कहा है कि कंपनी मेटावर्स स्ट्रैटेजी को ज्यादा सस्टेनेबल बनाने के लिए VR इन्वेस्टमेंट को ट्रिम कर रही है और मोबाइल डिवाइसेज की ओर झुकाव बढ़ा रही है।
इस री-स्ट्रक्चरिंग का सबसे ज्यादा असर Meta के गेमिंग प्लान्स पर पड़ा है। कंपनी ने Armature, Sanzaru और Twisted Pixel जैसे कई VR गेम स्टूडियोज को तुरंत बंद करने का फैसला किया है। वहीं VR फिटनेस ऐप Supernatural के मौजूदा फीचर्स को सपोर्ट किया जाएगा, लेकिन नए कंटेंट और फीचर्स का डेवलपमेंट फिलहाल रोक दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू