परिवहन ऐप
ओला जल्द ही माइक्रो, मिनी और यहां तक कि आटोरिक्शा यूजर को मुफ्त वाई-फाई सेवा मुहैया कराएगी। बेंगलुरू की कंपनी फिलहाल अपनी प्राइम कैटेगरी यूजर के लिए कार में
वाई-फाई सेवा मुहैया कराती है।
ओला ने गुरुवार को ओला वाई-फाई शुरू करने की घोषणा की जिससे यूजर ओला कैब में हर बार लॉग इन किए बिना ऑटो कनेक्ट होकर इंटनेट इस्तेमाल कर पाएंगे।
ओला ने पीटीआई को दिए एक बयान में कहा, ''यूजर एक बार अपने फोन को सत्यापित कराने के बाद हर राइड के दौरान बिना लॉग इन और पासवर्ड के अपने मोबाइल पर ओला वाई-फाई इस्तेमाल कर पाएंगे। जिसका मतलब है कि हर बार राइड के दौरान यजर ओला के वाई-फाई नेटवर्क से ऑटो कनेक्ट हो जाएगा। ''
कंपनी के मुताबिक फिलहाल यह सर्विस ओला प्राइम यूजर के लिए उपलब्ध है लेकिन जल्द ही माइक्रो, मिनी और ऑटो-रिक्शा यूजर भी इस वाई-फाई सेवा का अनुभव ले पाएंगे।
कंपनी पहले दिल्ली में प्राइम कैटेगरी में चार किलोमीटर के लिए 100 रुपए बेस फेयर (किराया) जबकि इसके बाद हर एख किलोमीटर के लिए 10 रुपए लेती है, जिसमें इंटरनेट सुविधा मिलती है। मिनी के लिए यूजर को 8 रुपए प्रति किलोमीटर देना होता है जबकि बेस फेयर प्राइम कैटेगरी के समान ही रहता है।