ओला मनी वॉलेट ऐप के जरिए गैस और बिजली जैसे बिलों का भुगतान भी किया जा सकता है। नोटबंदी का फायदा उठाने के लिए कैब सर्विस मुहैया कराने वाली ओला ने यह सुविधा शुरू कर दी है। देशभर के यूज़र अब ओला मनी ऐप के जरिए गैस और बिजली के बिल चुका सकते हैं। इस सुविधा को देने के लिए ओला ने रिलायंस एनर्जी, महानगर गैस और नोएडा पावर के साथ साझेदारी की है। ओला मनी को इससे पहले खाना, एंटरटेनमेंट, टिकट बुक करने, यात्रा, रीचार्ज और शॉपिंग करने के लिए किया जा सकता था।
ओला ने ऐलान किया है कि ओला मनी को देशभर में 25 तरह के बिल भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक और गैस पब्लिक कंपनी में बेसकॉम-बेंगलूरु, बीएसईएस यमुना और राजधानी- दिल्ली, नोएडा पावर- दिल्ली, इंद्रप्रस्थ गैस- दिल्ली, महावितरण- महाराष्ट्र, महानगर गैस-मुंबई, रिलायंस एनर्जी- मुंबई, राजस्थान विद्यूत वितरण निगम लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।
आरबीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक, डिजिटल वलेट के रीचार्ज की लिमित को 30 दिसंबर तक के लिए 20,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। इस लिमिट को बढ़ाने का उद्देश्य नकदी की कमी के चलते कैशलेश लेन-देन को बढ़ावा देना है। ओला मनी ऐप में अपने मुताबिक बिल अमाउंट डालकर और फिर 'बिल पेमेंट' में जाकर प्रोवाइड का नाम चुना जा सकता है। इसके बाद यू़ज़र अपने बिल प्रोवाइड को सेलेक्ट कर ऐप के जरिए इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हैं। पेटीएम और मेबिक्विक जैसे वॉलेट पहले ही अपने ऐप में इस सुविधा को दे रहे हैं।
बिजली और गैस के बिल के अलावा ओला मनी को दूसरी जगहों जैसे कैफे कॉफी डे, डोमिनोज़, पिज़्ज़ा हट, बुकमायशो, ईबे, क्लियरट्रिप, गोआईबीबो, यात्रा, आईआरसीटीसी, आरएसआरटीसी, मुंबई मेट्रो में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में ओला ने अपनी नई पोस्टपेड सर्विस
ओला क्रेडिट लॉन्च की थी। इस सर्विस के जरिए कैश की कमी होने पर यात्री एक हफ्ते बाद तक भुगतान कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि एलएंडटी, सीमंस और आईबीएम जैसी कंपनियों ने नई सर्विस को लेना शुरू कर दिया है।