भारत की लोकप्रिय कैब सर्विस ओला ने बुधवार को अपनी नई पोस्टपेड सेवा 'ओला क्रेडिट' लॉन्च कर दी। इस सेवा के जरिए ओला कैब यूज़र राइड लेने के बाद भुगतान कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि नए ओला क्रेडिट फ़ीचर से कॉरपोरेट कर्मचारियों के साथ-साथ रेगुलर सवारियों को भी फायदा मिलेगा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ओला की इस सर्विस को एलएंडटी, सीमन्स और आईबीएम समेत कई दूसरी कंपनियों ने लिया है।
कंपनी का कहना है कि इस सर्विस को भारत में ऐसे समय पर लॉन्च किया गया है जब कई नागरिकों के लिेए कैश बचाना जरूरी हो गया है। ओला ने स्पष्ट करते हुए बताया कि कंपनी ग्राहकों की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के आधार पर चुनिंदा आधार पर ही क्रेडिट लिमिट को बढ़ाएगी। नए ओला क्रेडिट के साथ ग्राहक नकदी के बिना ओला कैब बुक करने के सात दिन बाद तक भुगतान कर सकते हैं। ग्राहक ओला क्रेडिट में नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इंटिग्रेटेड ओला मनी ई-वॉलेट से दोबारा भुगतान कर सकते हैं।
ओला ग्राहक राइड बुक करते समय अपने पेमेंट विकल्प के तौर पर 'ओला क्रेडिट' को चुन सकते हैं। इस कैशलैस राइड का भुगतान ग्राहक एक हफ्ते में कर सकते हैं। सात दिनों की क्रेडिट साइकल पहली क्रेडिट राइड लेने की तारीख से शुरू होगी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि ग्राहक क्रेडिट समयावधि के दौरान ओला मनी का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकेंगे।
ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और कैटेगरी हेड रघुवेश स्वरूप ने इस नए फ़ीचर का ऐलान करते हुए बताया, ''ओला क्रेडिट के जरिए वो नागरिक बाद में पैसे चुका सकते हैं क्योंकि अभी कई नागरिकों के लिए कैश बचाना जरूरी है।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।