ऐप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओला ने बुधवार को कि ऑड-ईवन योजना के दूसरे चरण के तहत 22 व 29 अप्रैल को उसकी ‘शटल’ बस सेवा में यात्रा नि:शुल्क रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कंपनी को हाल ही में दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार ने तय से अधिक किराया वसूलने के लिए कंपनी के परमिट रद्द करने की धमकी दी थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी ‘बढ़ती किराये’ पर अस्थाई रोक लगा दी।
ओला के उपाध्यक्ष (नयी पहल) संदीप साहनी ने एक बयान में कहा,‘ हजारों लोग दैनिक आधार पर ओला शटल का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने चुनींदा दिनों में नागरिकों के लिए यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराने का फैसला किया है।’ ओला दिल्ली एनसीआर में 120 रूटों पर 500 से अधिक शटल बसें चलाती है। साहनी ने कहा कि 22 अप्रैल व 29 अप्रैल को ओला शटल के ग्राहकों को कूपन कोड ‘ओडइवन’ का इस्तेमाल करना होगा। इससे उन्हें अपनी यात्रा के लिए 100 प्रतिशत ‘कैशबैक’ मिलेगा।
इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि डीजल कारें, बिना लाइसेंस व बैज वाले ड्राइवर तथा टैक्सी (एग्रीगेटर) फर्मों द्वारा ब्लकमेलिंग को अनुमति नहीं दी जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।