अधिकतर लोगों को विंडोज 10 पर काम करना खासा पसंद है। विंडोज यूजर को ज्यादा सुधार के साथ बेहतर अनुभव देने के इरादे से विंडोज 8.1 को अपग्रेड कर विंडोज 10 को लॉन्च किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट यूज़र को विंडोज 10 का इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है।
विंडोज 10 रिलीज के 10 महीने बाद भी विंडोज 7 और विंडोज 8.1 यूजर की शिकायत है कि माइक्रोसॉफ्ट उन्हें अपने कम्प्यूटर पर विंडोज 10 डाउनलोड कर अपग्रेड करने पर जोर दे रही है। लेकिन अब एक नए टूल से आप कंपनी को ऐसा करने से रोक सकते हैं।
जाने-माने सॉफ्टवेयर डेवलेपर स्टीव गिब्सन ने
Never 10 नाम से एक नया टूल जारी किया है जिसके बारे में दावा है कि इसके जरिए यूजर ऑटोमेटिक अपडेट को डिसेबल कर सकते हैं। नए टूल के बारे में गिब्सन ने अपने पेज पर लिखा, ''नेवर 10 की सबसे खास बात है कि यह खुद-ब-खुद कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं करता। यह जल्दी और सीधे तरीके से अपने यूजर के हिसाब से सिस्टम को एडिट करता है।''
गिब्सन ने आगे बताया, ''इस तरह अनुभवी यूजर नेवर 10 को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे जबकि एडवांस यूजर इस तथ्य को समझेंगे कि उनके सिस्टम में कोई अतिरिक्त सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं है और वो इसे अपने दोस्तों व परिवार को भी इस्तेमाल करने को कहेंगे।''
सभी यूजर को इस सॉफ्टवेयर को मुफ्त डाउनलोड कर इंस्टॉल करने की जरूरत होगी। निश्चित तौर पर उन सभी विंडोज 10 यूजर के लिए यह राहत भरी खबर है जिन्हें हमेशा इस बात की चिंता सताती है कि एक दिन गलती से किसी क्लिक से उनका कंप्यूटर विंडोज 10 पर अपग्रेड हो जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने लाइसेंस वाले विंडोज 7 और विंडोज 8.1 यूजर के लिए विंडोज 10 को मुफ्त अपडेट के तहत उपलब्ध कराया है। पिछले साल कंपनी ने यूजर को विंडोज 10 की एक रिजर्व कॉपी रखने का विकल्प दिया था जो 29 जुलाई से उपलब्ध है। लेकिन इसके बाद कंपनी ने अलग-अलग सिस्टम पर विंडोज 10 इंस्टॉलेशन फाइल डाउनलोड करना शुरू कर दिया था और कई यूजर ने अपडेट पर गलती से क्लिक कर अपने सिस्टम को विंडोज 10 पर अपग्रेड कर लिया था।