• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Netflix पर मनोरंजन का डबल डोज़, रिलीज होंगी कई फिल्में और वेब सीरीज़

Netflix पर मनोरंजन का डबल डोज़, रिलीज होंगी कई फिल्में और वेब सीरीज़

फिल्मों के अलावा Netflix पर कई नई सीरीज़ भी दस्तक देने वाली हैं। जिनमें बॉम्बे बेगम्स, मसाबा मसाबा, भाग बीनी भाग, मिसमैच्ड और अ सुटेबल ब्वॉय आदि शामिल हैं।

Netflix पर मनोरंजन का डबल डोज़, रिलीज होंगी कई फिल्में और वेब सीरीज़

'रात अकेली है' में नवाजुद्दीन सिद्दकी

ख़ास बातें
  • 12 नई हिंदी फिल्में Netflix पर होंगी रिलीज़
  • सभी फिल्मों की रिलीज़ से पर्दा नहीं उठाया गया है
  • गुंजन सक्सेना 12 अगस्त को होगी रिलीज
विज्ञापन
कोरोना वायरस महामारी के दौरान मनोरंजन का एक मात्र सहारा डिज़िटल प्लेटफॉर्म बना हुआ है। हाल ही में Disney+ Hotstar ने ऐलान किया था कि इस प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड की 7 बड़ी फिल्में रिलीज़ की जाएगी। वहीं, डिज़नी+ हॉटस्टार के बाद अब Netflix भी इस राह पर चल पड़ा है। Netflix India ने गुरुवार 16 जुलाई को 17 नए टाइटल्स की घोषणा की है, जिन्हें आने वाले हफ्तों में नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। बता दें, इन 17 टाइटल्स में संजय दत्त, जाह्नवी कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दकी, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा व बॉबी देओल जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं।

Netflix India ने एक टीज़र वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। 1.55 सेकेंड लंबे वीडियो में वह सभी 17 ऑरिज़न टाइटल्स शामिल हैं, जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किए जाएंगे।
 

ये देखिए वीडियो

 

फिल्में-  

गुंजन सक्सेना-

जाह्नवी कपूर स्टारर यह फिल्म 1999 के कारगिल वॉर महिला फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है, जिसका निर्माण धर्मा प्रॉडक्शन और ZEE स्टूडियो बैनर तले हुआ है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी, जिसका ऐलान कुछ समय पहले ही कर दिया गया था।
 

लूडो-

राजकुमार राव और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म लूडो मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर व पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स मौजूद हैं। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसमें राजकुमार राव एक टपोरी के लुक में नज़र आ रहे हैं।
 

तोड़बाज़-

तोड़बाज़ संजय दत्त और नरगिस फाखरी की फिल्म है। बता दें, यह फिल्म पहले मई 2018 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कुछ कारण की वजह से इसकी रिलीज़ रद्द हो गई। अब आखिरकार यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जा रही है। फिलहाल रिलीज़ डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 

डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे-

भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन की यह फिल्म कमर्शियल न होकर सोशल फिल्म है, जिस वजह से नेटफ्लिक्स इसकी रिलीज़ के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। फिलहाल फिल्म से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
 

एके वर्सेस एके-

इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के साथ फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप नज़र आने वाले हैं, तभी फिल्म का नाम Ak vs Ak रखा गया है। वहीं, फिल्म का निर्देशन का काम विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जब अभिनेता और निर्देशक एक साथ स्क्रीन शेयर करते हैं, तो दर्शकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आ पाते हैं।
 

क्लास ऑफ 83-

शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट के तले बनी 'क्लास ऑफर 83' में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की है, हालांकि इस पुलिस ऑफिसर की कहानी में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा यह नेटफ्लिक्स रिलीज के बाद ही पता चलेगा। बता दें, बॉबी देओली आखिरी बार रेस 3 में नज़र आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।
 

गिन्नी वेड्स सन्नी-

यामी गौतम और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म गिन्नी वेड्स सन्नी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन पुनित खन्ना ने किया है। फिल्म की कहानी अरेंज मैरिज और अरेंज मैरेज से पहले के लफड़ों पर आधारित है।
 

बॉम्बे रोज़-

बॉम्बे रोज़ फिल्म से संबंधित ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म की कहानी बॉम्बे में फूल बेचने वाली पर आधारित है। फिलहाल रिलीज़ तारीख व स्टारकास्ट को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 

त्रिभंगा-

त्रिभंगा काजोल और मिथिला पालकर की आगामी फिल्म है, जिसका निर्देशन रेणुका शहाणे ने किया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो त्रिभंगा फिल्म की कहानी 1980 से लेकर अब तक एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी है, जिनके सफर को इस फिल्म में दिखाया जाएगा।
 

सीरियस मैन-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म होगी सीरियस मैन। फिल्म की कहानी मनु जोसफ की किताब सीरियस मैन पर ही आधारित है। फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा कर रहे हैं। बता दें, नवाजुद्दीन इससे पहले नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज़ 'सैक्रेड गेम्स' में भी दिख चुके हैं।
 

रात अकेली है-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और श्वेता त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'रात अकेली है' का निर्देशन हनी त्रेहन कर रहे हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
 

सीरीज़-

यह तो रही फिल्मों की बात, हालांकि फिल्मों के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर कई नई सीरीज़ भी दस्तक देने वाली हैं। जिनमें बॉम्बे बेगम्स, मसाबा मसाबा, भाग बीनी भाग, मिसमैच्ड और अ सुटेबल ब्वॉय आदि शामिल हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  2. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  3. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  4. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  5. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  6. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  7. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  8. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »