माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर विज्ञापन बंद करने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ रही है। ऑटोमोबाइल कंपनी Stellantis ने भी ट्विटर पर सभी विज्ञापन बंद करने की जानकारी दी है। Stellantis का कहना है कि वह यह देखने का इंतजार कर रही है कि ट्विटर के नए मालिक की अगुवाई में यह प्लेटफॉर्म किस तरह बदलता है।
Fiat Chrysler और PSA के मर्जर से बनी Stellantis ने Reuters को बताया, "नई लीडरशिप के तहत ट्विटर के भविष्य के बारे में स्थिति स्पष्ट होने तक हम विज्ञापनों को रोक रहे हैं।" मस्क ने बताया है कि उनके ट्विटर का कंट्रोल हासिल करने के बाद से कंपनी के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट आई है। इससे पहले General Motors, लग्जरी कार मेकर Audi of America और United Airlines ने ट्विटर पर विज्ञापन बंद करने की घोषणा की थी। बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Volkswagen ने पिछले सप्ताह बताया था कि मस्क के
ट्विटर को खरीदने के बाद उसने अपने ब्रांड्स से इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन रोकने को कहा है।
Volkswagen ने एक स्टेटमेंट में कहा था, "हम स्थिति को देख रहे हैं और इसमें बदलाव के आधार पर अगले कदम पर फैसला करेंगे।" Volkswagen ग्रुप के पास VW, Seat, Cupra, Audi, Lamborghini, Bentley, Ducati और Porsche जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स हैं। इससे पहले जनरल मोटर्स सहित अन्य कंपनियों ने भी ट्विटर को लेकर ऐसी ही टिप्पणियां की थी।
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला के चीफ Elon Musk ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद कंपनी में बड़े
बदलाव की शुरुआत की है। उन्होंने कंपनी में बड़ी संख्या में स्टाफ की छंटनी की है। Twitter ने अपने iOS ऐप के लिए एक अपडेट रिलीज किया है जिसके साथ कुछ बदलाव वाले नए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को भी प्रस्तुत किया गया है। Musk इस सब्सक्रिप्शन का अपने ट्वीट्स के जरिए प्रचार रहे हैं। Twitter Blue के सब्सक्राइबर्स को उनके प्रोफाइल पर ऑटोमैटिक तरीके से ब्लू चेकमार्क मिलेगा, जो पहले केवल कॉरपोरेट्स, सेलेब्रिटीज और प्रसिद्ध व्यक्तियों के वेरिफाइड एकाउंट्स को दिया जाता था। ब्लू टिक के लिए ट्विटर यूजर्स को अमेरिका में 4.99 डॉलर के बजाय 7.99 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा। मस्क ने संकेत दिया है कि अन्य देशों में लोगों की परेचिंग पावर के अनुसार इसे बढ़ाया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)